- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Instagram: सुनो-सुनो...
Instagram: सुनो-सुनो दोस्त अब इंस्टाग्राम चलाने के पैसे देने पड़ेंगे, हर महीने 89 रुपए का रिचार्ज होगा
Instagram: अगर आप भी इंटाग्राम यूज करते हैं तो ये आपके बेहद ज़रूरी खबर है। अभी तक फ्री में इंस्टाग्राम का मजा लेते थे ना अब हर महीने इसका पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। कंपनी ने इंस्टाग्राम को एक पेड ऐप बनाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल इंस्टाग्राम एक नए सब्सक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत कंटेंट एक्सेस करने के लिए यूजर को हर महीने 89 रुपए देने होंगे। कंपनी का कहना है कि इससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स और इंफ्ल्युएंसर को फायदा होगा। फ़िलहाल कंपनी ने पेड फीचर की पॉलिसी जारी नहीं की है।
89 रुपए देना पड़ेगा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन इन-ऐप पर्चेस के तहत ऐप प्ले स्टोर पर लिस्टेड है. इसके लिए इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन केटेगरी भी तैयार की गई है जहाँ 89 का रिचार्ज करने की बात कही जा रही है। जब यूजर के लिए इसे शुरू किआ जाएगा तो बदलाव भी हो सकते हैं।
यूजर को एक बैज मिलेगा
ऐसा बताया जा रहा है कि जो इंस्टाग्राम यूज करने के लिए 89 वाला रिचार्ज करेगा उसको कंपनी एक दम वीआईपी ट्रीटमेंट देगी। कहने का मतलब ये है कि सामने वाला आदमी सब्सक्रिप्शन के बाद ही अपने पसंदीदा क्रिएटर्स का कंटेंट देख पाएगा। जो इंस्टाग्राम का सब्सक्रिप्शन लेगा उसको एक बैज दिया जाएगा। जिसके बाद जब भी आप कोई कमेंट या मेसेज करेंगे तो ये बैज आपके यूजर नेम के साथ दिखाई पड़ेगा। इससे सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर की पहचान होगी। सब्सक्रिप्शन होने के बाद क्रिएटर्स कको उनकी होने वाली इनकम और मेम्बरशिप एक्सपाइरी होने की डिटेल भी मिलेगी।