- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- MemFusion फीचर के साथ...
MemFusion फीचर के साथ Infinix Zero 5G स्मार्ट फ़ोन होगा लॉन्च, चला सकेंगे एक साथ 20 ऐप्स
भारत में कई सारे स्मार्टफोन कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिसके साथ ही 5G स्मार्टफोन अब धीरे-धीरे हर नए स्मार्टफोन की एक विशेष खूबी बन गया है जिससे ग्राहक बहुत आकर्षित होते हैं। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक उभरता हुआ ना इंफीनिक्स धीरे धीरे ग्राहकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है और अब इंफीनिक्स अपने नए स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीरो 5 जी (Infinix Zero 5G) को भारत में दो चार हफ्तों में लॉन्च करने वाला है।
क्या है मेमफ्यूजन फीचर (MemFusion Feature)
दरअसल मेमफ्यूजन फीचर एक वर्चुअल रैम एक्सटेंड करने का फीचर है। इसके द्वारा आप समर्टफोन के रैम को 2GB, 3GB और 5GB तक बढ़ा सकते हैं। लॉन्च होने पर इस फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स सेटिंग> स्पेशल फंक्शन> मेमफ्यूजन पर जा सकते हैं।
ये होंगे Infinix Zero 5G के फीचर्स
इंफीनिक्स जीरो 5 जी (Infinix Zero 5G) में कई सारी खूबियां हैं जिनमें मुख्यताः शामिल है मीडियाटेक डायमेंशन 900 प्रोसेसर दिया गया है। इनफ्लिक्स जीरो 5 जी 9Infinix Zero 5G) में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इनफ्लिक्स जीरो 5 जी की रिफ्रेश रेट 120Hz दी गई है। इनफ्लिक्स जीरो 5 जी की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000MAh की बैटरी दी गई है जिसे आप 33वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।