टेक और गैजेट्स

Infinix ZERO 5G 2023 हुआ लांच जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Infinix ZERO 5G 2023 हुआ लांच जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
x
Infinix ZERO 5G 2023 Specifications And Features : इनफिनिक्स कम्पनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Zero Series के तहत लांच कर दिया है।

Infinix ZERO 5G 2023 Specifications And Features : इनफिनिक्स ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix ZERO 5G 2023 भारत में लॉन्च कर दिया है। जो Zero Series का हिस्सा है, Under 20k Best Smartphone होने वाला है, क्योंकि Infinix इस स्मार्टफोन के बाद एक बार फिर से छा जानें वाला है, क्योंकि इस कीमत पर इस स्मार्टफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Infinix ZERO 5G 2023 Specifications) दिए गए हैं, उसे जानकर ख़ुशी से झूम उठेंगे आप, जिसे की फरवरी में लांच हुए Infinix Zero 5G के अपग्रेडेशन के तौर पर देखा जा रहा है।

Infinix ZERO 5G 2023 Specifications

  • Infinix ZERO 5G 2023 Display : 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिल जाता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का होने वाला है।
  • Infinix ZERO 5G 2023 Chipset : पर्फोमन्स के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है, जो की एक कैपेबल ऑक्टाकोर चिपसेट है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G68 MC4 GPU दिया गया है।
  • Infinix ZERO 5G 2023 Ram And Storage : 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होने वाला है, जो की इस कीमत पर वैल्यू फॉर मनी बनाता है।
  • Infinix ZERO 5G 2023 Camera : स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रीयर कैमेरा सेटअप 50mp+2mp+2mp का कैमेरा सेटअप दिया गया है।
  • Infinix ZERO 5G 2023 Battery : 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 33 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
  • Infinix ZERO 5G 2023 Colors : पर्ल व्हाइट, कोरल औरेंज और सबमरीनर ब्लैक कलर ऑप्शन तीन कलर्स में अवलेबल है।
  • Infinix ZERO 5G 2023 Price : इस स्मार्टफोन की कीमत 20 से 25 हजार रूपए के बीच हो सकती है।
Next Story