टेक और गैजेट्स

Infinix Zero 20 स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स डिटेल्स में जानें

Infinix Zero 20 स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स डिटेल्स में जानें
x
Infinix Zero 20 Specifications And Features : इनफीनिक्स ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतार दिया है।

Infinix Zero 20 Specifications And Features : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी इनफिनिक्स ने अपने दो Infinix Zero Ultra और Infinix Zero 20 को भारत में लांच कर दिया है। जिनमें से हम आपको Infinix Zero Ultra के बारे में बता चुकें हैं। जिसके बाद Infinix Zero 20 के बारे में डिटेल में बात करने वाले हैं। कम्पनी ने मिडरेंज और बजट दोनों ही सेगमेंट को ध्यान में रखकर अपने स्मार्टफोन्स को लांच किया है। Infinix Zero 20 बीस हजार रूपए के अंदर सबसे दमदार कैमेरा फीचर्स के साथ आता है।

Infinix Zero 20 Specifications

  • Infinix Zero 20 Display : 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 hz का है।
  • Infinix Zero 20 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है।
  • Infinix Zero 20 Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
  • Infinix Zero 20 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 60 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमेरा दिया गया है, जो की OIS के सपोर्ट के साथ में आता है। वहीं बैकपैनल में 108MP + 13MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है।
  • Infinix Zero 20 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4,500mAh बैटरी दी गई है, जो की 44W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • Infinix Zero 20 Price : बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रूपए है।
  • Infinix Zero 20 Colour Variants : ग्रीन फैंटसी, ग्लिटर गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में आता है।
Next Story