- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Infinix Hot 20 Play :...
Infinix Hot 20 Play : 6000mah की दमदार बैटरी के साथ लांच हुआ इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन, 10 हजार रूपए के अंदर बाप फोन
Infinix Hot 20 Play Specification And Features In Hindi : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है. जिसका नाम Infinix Hot 20 Play दिया गया है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन कम्पनी पहले भी लांच कर चुकी है। इसके फीचर्स देखकर इसे Best Smartphone Under 10k कहा जा सकता है। जिसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स इस प्रकार से हैं;
इनफिनिक्स Hot 20 Play स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स
Infinix Hot 20 Play Specification In Hindi
Infinix Hot 20 Play Display : इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में 6.82 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो कि HD+ रेजोलूशन और 1640×720 पिक्सल के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.
Infinix Hot 20 Play Chipset : मीडियाटेक Helio G37 चिपसेट भी मिलता के साथ आता है जिसमें 4gb रैम और 64gb का स्टोरेज बेस वेरिएंट में मिलता है।
Infinix Hot 20 Play Camera : इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है, और इसमें AI लेंस और LED फ्लैश भी शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Infinix Hot 20 Play Battery : फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Infinix Hot 20 Play Features : कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल SIM, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Infinix Hot 20 Play Price : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन की कीमत Under 10k हो सकती है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher