- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- India's First Lift Sea...
India's First Lift Sea Bridge: तमिलनाडु में बन रहा भारत का पहला लिफ्ट सी ब्रिज 'New Pamban Bridge'
New Pamban Bridge Tamil Nadu: भारतीय रेलवे जल्द देश को एक बड़ा तोहफा देने वाली है, तमिलनाडु में इंडियन रेलवेज भारत का पहला वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज (India's First Vertical Lift Sea Bridge) तैयार कर रही है, आधुनिक तकनीक से बनाए गए इस रेल ब्रिज के नीचे से समुद्री जहाज निकल सकेंगे। तो चलिए तमिलनाडु में बन रहे New Pamban Bridge के बारे में डिटेल से समझते हैं.
New Pumban Bridge Cost: रिपोर्ट्स के अनुसार न्यू पंबन ब्रिज का निर्माण कार्य 2022 के आखिर तक पूरा हो जाएगा, इसे बनाने में रेलवे के 280 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. न्यू पंबन ब्रिज उन लोगों के लिए बहुत खास है जो रामेश्वरम की यात्रा करने के लिए जाते हैं. New Pamban Bridge के बन जाने से श्रद्धालु कुछ ही मिनटों में रामेश्वरम से धनुषकोडी पहुंच पाएंगे।
100 साल से टिका है पंबन ब्रिज
तमिलनाडु के समंदर में पंबन ब्रिज 100 साल से टिका हुआ है, जिससे अभी भी ट्रेन गुजरती हैं. इसी ब्रिज के सामानांतर New Pamban Bridge का निर्माण हो रहा है. जिसकी लम्बाई 2.07 किमी है. यह दोहरी रेल लाइन वाला ब्रिज इलेक्ट्रो मैकेनिकल सिस्टम पर चलेगा और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम के साथ काम करेगा। पुराने पंबन ब्रिज के नीचे से भी समुद्री जहाज गुजरते थे लेकिन तब इस ब्रिज को मैनुअली ऊपर उठाया जाता था. लेकिन नया पम्बन ब्रिज इतना आधुनिक है कि खुद से ही जहाज आने अपर उठ जाएगा।
देश का पहला लिफ्ट सी ब्रिज
तमिलनाडु में बन रहे भारत के पहले लिफ्ट सी ब्रिज को तैयार करने में 280 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. यह काफी खूबसूरत और आधुनिक है जो नए भारत के तकनिकी विकास का आईना है. भारतीय रेलवे ने नए पंबन ब्रिज का एक एनीमेशन वीडियो भी शेयर किया है, जिसमे दिखाया गया है कि न्यू पंबन ब्रिज कैसे काम करेगा।
New Pumban Bridge Video इंजीनियरिंग मार्वल का उत्कृष्ट उदाहरण है निर्माणाधीन पांबन ब्रिज!
विकास के पथ पर अग्रसर भारतीय रेल देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इसी दिशा में तमिलनाडु में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से बनाया जा रहा है नया पांबन ब्रिज।#Infra4India pic.twitter.com/cWD7t84qlt
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 7, 2022
इंजीनियरिंग मार्वल का उत्कृष्ट उदाहरण है निर्माणाधीन पांबन ब्रिज!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 7, 2022
विकास के पथ पर अग्रसर भारतीय रेल देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इसी दिशा में तमिलनाडु में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से बनाया जा रहा है नया पांबन ब्रिज।#Infra4India pic.twitter.com/cWD7t84qlt