- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Google Pay: आप भी...
Google Pay: आप भी ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो नए नियमों को जान लीजिये, वरना होगी दिक्क्त
गूगल पे
Google Pay: गूगल ने अपने ऑनलाइन पेमेंट मेथड में थोड़ा बदलाव कर दिया है, गूगल ने अपने यूजर को जानकारी दी है कि 1 जनवरी 2022 से मौजूदा फॉर्मेट में कस्टमर कार्ड डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट को सेव नहीं कर पाएंगे। गूगल ने इअसा इस लिए किया है ताकि गूगल को पेमेंट एग्रीगेटर्स और पेमेंट गेटवे के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की गाइडलाइंस का पालन करना होता है।
गूगल द्वारा लाए गए इन बदलाव का होना इस लिए भी ज़रूरी है क्योंकि गूगल अकाउंट में कई साड़ी जानकारियां सेव रहती हैं जिनके लीक होने और गलत इस्तेमाल होने का खतरा रहता है। हाल ही में RBI ने नए कार्ड स्टोरेज नियमों में भी बदलाव किया है।
RBI के नए नियम क्या हैं
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कार्ड जारीकर्ता और कार्ड नेटवर्क के अलावा किसी भी संस्था या व्यापारी को 1 जनवरी, 2022 से कार्ड डिटेल्स या कार्ड ऑन फाइल को स्टोर नहीं करना चाहिए। RBI ने एक परिपत्र में कहा था कि नए नियमों का मतलब यह भी है कि कई उपयोगकर्ता ने अपने मंथली आवर्ती भुगतान को रिजेक्ट या केन्सिल होते देखा है। जिस कारण सुरक्षा और भी जरूरी है।
इससे क्या असर पड़ेगा
गूगल की और से 1 जनवरी को हुए नियमों में बदलाव के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने वालों पर पड़ेगा। ये नए नियम गूगल की सभी सर्विस जैसे, गूगल ऐड, यूट्यूब, प्ले स्टोर, और अन्य पेंमेंट सर्विस पर लागु होगा।
क्या करना होगा
अगर आप वीसा या फिर मास्टरकार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको नये फॉर्मेट में कार्ड डिटेल को सेव करना होगा। आपको अपने कार्ड डिटेल्स के साथ एक ही मैन्युअल भुगतान करना होगा। यानी कि आप जितनी बार मैन्यूअली भुगतान करते हैं, उतनी बार आपको कार्ड की डिटेल सेव करनी होगी। गूगल की तरफ से आपके कार्ड की डिटेल को 31 दिसंबर 2021 के बाद सेव नहीं किया जाएगा। ऐसे में 1 जनवरी 2022 से आपको हर मैन्युअल पेमेंट करने पर कार्ड डिटेल दर्ज करनी होगी