- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- HTC Wildfire E Plus इस...
HTC Wildfire E Plus इस घटिया स्मार्टफोन को भूलकर भी न खरीदें, जानें वजह
HTC Wildfire E Plus Specifications And Features In Hindi : इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी HTC ने अपने नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। जिसका नाम कम्पनी ने HTC Wildfire E Plus है, जो की एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन 4 जी होने वाला है, कुछ लोगों को Cheap Smartphone खरीदना पसंद होता है या फिर कुछ लोगों की उतनी ही जरूरत होती है। लेकिन इसे लेने का फैसला इसके स्पेसिफकेशन्स पढ़ने के बाद ही लें।
HTC Wildfire E Plus Specifications
HTC Wildfire E Plus Display : 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल में सेल्फी कैमरा आता है।
HTC Wildfire E Plus Camera : डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
HTC Wildfire E Plus Battery : इस स्मार्टफोन की बैटरी 5150mAh की है जो की 10 वाट की चार्जिंग सपोर्ट करती है।
HTC Wildfire E Plus Processor : परफॉमेन्स के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर दिया गया है।
HTC Wildfire E Plus Ram And Storage : बात करें इस स्मार्टफोन के रैम एंड स्टोरेज की तो इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है व 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है।
HTC Wildfire E Plus Price : इस स्मार्टफोन को अभी रूस में लांच किया गया है भारतीय रुपयों में इसकी कीमत करीब 11,000 रुपये है।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कमी इसकी इस प्राइस रेंज में रैम एंड स्टोरेज है, जो की काफी ज्यादा कम है। इस कीमत पर इससे बेहतर कई स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद हैं।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher