- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- How To Use Jio Media...
How To Use Jio Media Cable: टीवी में जियो मीडिया केबल लगाओ हर चीज़ फ्री में पाओ
How To Install Jio Media Cable: रिलायंस जियो ने पहले इंटरनेट फ्री में दिया, अब IPL 2023 फ्री में दिखाने का वादा कर रहा और अब Jio का कहना है कि सब कुछ फ्री कर देंगे। सब कुछ फ्री का मतलब आपके घर के राशन से नहीं है बल्कि घर में लगे टीवी के चैनलों से है. जियो ने एक नई डिवाइस लॉन्च कर दी है जिसका नाम है 'Jio Media Cable' यह ऐसा जुगाड़ है जिसमे न तो सिम लगी है ना ही कार्ड । Jio Media Cable को टीवी में फिट कर देने भर से ज़्यादार टीवी चैनल फ्री हो जाते हैं.
क्या है जियो मीडिया केबल?
यह एक मिडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस है. जैसे Amazon Fire Stick, Google Chromecast. इसे टीवी में लगाकर आप कोई भी मिडिया स्ट्रीम कर सकते हैं. यह ऐसी डिवाइस है जिसमे न तो कोई सिम लगता है न कोई कार्ड बस Jio Media Cable को अपने टीवी में लगाओ और फ्री चैनल के मजे लो
जियो मीडिया केबल कैसे काम करता है
How Jio Media Cable Works: जियो मीडिया केबल को आप LED, LCD Smart, Android और यहाँ तक कि पुराने डिब्बा टीवी में में भी यूज कर सकते हैं. यह एलसीडी या एलईडी से एचडीएमआई (HDMI) केबल के साथ कनेक्ट हो जाता है. Jio Media Cable दो तरह का होता है. एक रेड बॉक्स में आता है और एक ब्लू बॉक्स में. रेड बॉक्स वाली डिवाइस LCD, LED TV के HDMI में लगता है और ब्लू बॉक्स वाला तीन पिन वाली केबल के साथ आता है जो पुराने टीवी में लगता है.
इसके अलावा आप इसे Jio Phone, या कोई भी दूसरे स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके फोन में किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर की सिम है, उसके साथ भी काम करेगा. ये सब होगा जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से. आपको केबल के दूसरे हिस्से को अपने मोबाइल से कनेक्ट करना है और फिर सेटिंग में जाकर यूएसबी टीथरिंग (Usb Tethering) इनेबल कर देनी है. इतना ही नहीं आप अपने पसंद के प्रोग्राम देखते हुए अपने फोन को इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बस आपका मोबाइल इंटरनेट डेटा या वाईफाई इस्तेमाल होगा.
Jio Media Cable Price
सब कुछ फ्री में देने वाला Jio Media Cable उतने में ही मिल जाता है जितने में नेटवर्क केबल ऑपरेटर वाली छतरी लगाने में पैसा खर्च होता है. मतलब इसकी कीमत 2000 रुपए के आसपास है.