टेक और गैजेट्स

Phone Storage Ko Bharne Se Rokane Ka Tarika: फ़ोन के स्टोरेज को भरने से कैसे रोके?

Phone Storage Ko Bharne Se Rokane Ka Tarika: फ़ोन के स्टोरेज को भरने से कैसे रोके?
x
How To Stop Phone Storage From Filling UP, Phone Storage Ko Khali Kaise Kare: यदि आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है और आपके फोन की स्टोरेज बार-बार भर जाती है तो आज हम आपको इसे ठीक करने के 4 तरीके बता रहे हैं.

Phone Storage Ko Bharne Se Kaise Roke, Phone Storage Ko Bharne Se Rokane Ka Tarika, Phone Storage Issue: यदि आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है और आपके फोन की स्टोरेज बार-बार भर जाती है तो आज हम आपको इसे ठीक करने के 4 तरीके बता रहे हैं.

मोबाइल फोन में मौजूद कई ऐप के चलते स्टोरेज का जल्दी भरना लाजमी है. स्टोरेज केवल फोटो या वीडियो से ही नहीं बल्कि फोन में मौजूद एप के डाटा से भी भरता है. व्हाट्सप्प में आने वाली फोटो और वीडियो की वजह से जल्दी-जल्दी फोन की स्टोरेज भर जाती है.

इन 4 तरीकों से करें फोन की स्टोरेज खाली

• वाट्सएप ओपन करें और ऊपर दाहिने कीने पर तीन डाट्स पर क्लिक करें।

• इसके बाद सेटिंग आप्शन पर पहुंचें।

-सेंटिंग में चैट पर जाकर मोडिया विजिबिलिटी को टर्न आफ कर दें।

-इससे नई मीडिया स्वनः गैलरी में सेव नहीं होगी। हालांकि, डाउनलोड हो चुके मीडिया फाइल में इससे बदलाव नहीं आएगा।

• ऐसे ग्रुप चैट में भी बदलाव कर सकते हैं।

Next Story