- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- How to Reduce AC bill:...
How to Reduce AC bill: एसी का बिल कम करने के 5 टिप्स
How to Reduce AC Bill: गर्मियों से बचने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, आजकल ऐसे AC बनाए जाते हैं, जो बिजली की बचत करते हैं, लेकिन फिर भी बिजली का बिल इतना ज्यादा आता है, जो हमारे जेब पर भारी पड़ता है। इसलिए इससे बचने के लिए अब आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, आपके बिजली का बिल (Electricity Bill) और भी कम हो जाएगा।
AC (Air Conditioner) इलेक्ट्रिक बिल कम करने के 5 बेहतरीन उपाय
1. बेस्ट टेंपरेचर का चुनाव करें (AC Best Temprature?)
आपको बता दें कि एसी को कम से कम टेंपरेचर में नहीं सेट करना चाहिए। अक्सर देखा गया है कि लोग एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर के बेहतर कूलिंग का मजा लेते हैं, लेकिन आपके जेब पर इलेक्ट्रिक बिल भारी पड़ता है। आपको बता दें कि हमारी बॉडी के लिए 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान उपयुक्त रहता है। इसलिए आपको अपने एसी का तापमान 24 डिग्री पर सेट करना चाहिए और इस कारण से बिजली की बचत भी होती है।
2. स्विच ऑफ करें, जब जरूरत न हो
अक्सर देखा गया है कि हमारी गलत आदतें ही हमारा नुकसान कराती है। अगर कमरे में कोई न हो और एसी की जरूरत नहीं है तो एसी का पावर बटन बंद कर देना चाहिए। यह एक अच्छी आदत है, एयर कंडीशनर हो या घर की कोई भी डिवाइस अगर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो स्विच बंद करना चाहिए। इससे बिजली की बचत होती है।
3. टाइमर का करें इस्तेमाल (Use a Timer)
आजकल के सभी एसी में टाइमर लगा होता है। तो इस टाइमर का उपयोग आप रात में एसी को बंद करने के लिए कर सकते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रात में एक समय के बाद वातावरण का तापमान अपने आप ही कम हो जाता है, ऐसे में एसी की जरूरत नहीं होती है लेकिन आप सो रहे होते हैं इसलिए ऐसी चलता रहता है। तो AC टाइमर लगाकर आप टाइमिंग सेट कर सकते हैं, देर रात के बाद वैसे भी सुबह होने वाली होती है और वातावरण ठंडा हो जाता है और इस दरमियान टाइमर की वजह से ऐसी अपने आप बंद हो जाता है। इस तरह ऐसी को सही तरीके से चला कर आप अपनी बिजली की बचत कर सकते हैं।
4. एसी की सर्विस रेगुलर कराएं
एसी कूलिंग मशीन है इसलिए इस मशीन की देखभाल यानी सर्विस करना जरूरी है। इसलिए AC को नियमित सर्विस कराएं। सर्विसिंग कराने का मकसद यही है कि एसी से अच्छे से कूलिंग करता रहे। नहीं तो अधिक बिजली खर्च करता है और कूलिंग कम होता है इस कारण से बिजली बिल ज्यादा आता है। इसलिए गर्मी में जब ऐसी का इस्तेमाल करें तो उससे पहले सर्विसिंग जरूर करा लीजिए।
5. दरवाजे खिड़कियां बंद रखें
एसी तब अच्छे से कूलिंग करता है, जब आप दरवाजे व खिड़कियों को बंद करते हैं। इस कारण से कमरे को जल्दी और लंबे समय तक ठंडा रखता है, इससे बिजली की खपत कम होती है और आपका बिजली का बिल भी कम आता है।