टेक और गैजेट्स

How To Recharge Fastag: 2024 में नया नियम लागू! अब ऐसे चुटकियो में होगा फास्टैग रिचार्ज

FASTag Latest News
x

FASTag Latest News

Fastag Ko Recharge Kaise Kare: टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार से परेशान वाहन चालकों के लिए केंद्र सरकार ने Fastag (फास्टैग) का नियम लागू किया था.

How To Check Balance And Recharge Fastag Card Know Full Process In Hindi: टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार से परेशान वाहन चालकों के लिए केंद्र सरकार ने Fastag (फास्टैग) का नियम लागू किया था. Fastag (फास्टैग) के चलते जल्द से जल्द वाहन पैसा कटाकर आगे बढ़ जाती है. टोल वसूली के लिए सरकार ने Fastag (फास्टैग) व्यवस्था को लागू किया है। फास्टैग की मदद से टोल प्लाजा पर जाम से छुटकारा मिलता है। फास्टैग में आप मोबाइल रिचार्ज की तरह ही ऑनलाइन बैलेंस रिचार्ज कर सकते हैं और बैलेंस चेक भी कर सकते हैं।

Fastag Balance Online Kaise Check Kare, Fastag Balance Online Check Karne Ka Tarika

  • फास्टैग अकाउंट हमेशा आपके आधिकारिक बैंक आईडी के माध्यम से बनाए जाते हैं।
  • इसलिए अपना फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक की उस वेबसाइट पर जाएं, जिसके जरिए आपने अपनी फास्टैग आईडी बनाई है।
  • बैंक की वेबसाइट खोलने के बाद फास्टैग कैटेगरी को सर्च करें और अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर पोर्टल में लॉग इन करें। अब व्यू फास्टैग बैलेंस पर क्लिक करें और आपको अपने फास्टैग अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा।

NHAI Wallet Se Fastag Balance Kaise Check Kare

  • अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर खोलें।
  • "माई फास्टैग एप" सर्च करें और एप को डाउनलोड करें।
  • अब एप में लॉगिन करें।
  • आप एप में अपने फास्टैग अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी भी देख सकते हैं।

Fastag Account Ko Kaise Recharge Kare

  • आप फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। या तो आप अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या सीधे रिचार्ज करने के लिए अपने बैंक का एप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • साथ ही आप अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज करने के लिए Gpay, PhonePe या Paytm जैसे डिजिटल भुगतान एप का उपयोग कर सकते हैं। हम आपको पेटीएम के जरिए अपना फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका बता रहे हैं।
  • अपने फोन में पेटीएम एप खोलें और यहां से फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन पर जाएं।
  • अब यहां अपना फास्टैग जारी करने वाला बैंक चुनें और आगे बढ़ाएं।
  • अब अपना वाहन नंबर / वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • 'प्रोसीड' पर क्लिक करें और आपका रिचार्ज हो जाएगा।
Next Story