- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- How To Order Food In...
How To Order Food In Train From Swiggy: Swiggy भी पहुंचाएगा ट्रेन में खाना, फटाफट ऐसे करे आर्डर, जाने पूरी Process ...
Swiggy Train Order, How To Order Food In Train From Swiggy, Swiggy Se Train Me Khana Online Kaise Order Kare, Swiggy Se Train Me Khana Online Order Karne Ka Tarika: आज की डिजिटल दुनिया में हर कुछ मुमकिम है. स्विगी आज दुनियाभर में सबसे तेजी से फ़ूड डिलेवरी करने वाली कंपनी बन गई है. लोगो के लिए अब गुड न्यूज़ है. दरअसल अब ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोग आईआरसीटीसी ऐप के जरिए अपनी सीट पर खाना मंगवा सकते हैं.
Swiggy Se Train Me Khana Kaise Order Kare, How to order food in train from swiggy online, Swiggy IRCTC, Order food on train, IRCTC food order, Swiggy PNR delivery, How to order food from Swiggy, How to order food in train from outside
-ट्रेनों में स्विगी से खाने की बुकिंंग वही यात्री कर पाएंगे, जिनके पास टिकट होगी.
-आपको आईआरसीटीसी ऐप में अपना पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा और उस रेलवे स्टेशन का चयन करना होगा जहां आप उनका खाना पहुंचाना चाहते हैं. इसके बाद आईआरसीटीसी ऐप क्षेत्र में स्विगी के सभी साझेदार रेस्तरां दिखाएगा.
-आप अपनी पसंद का रेस्तरां चुन सकते हैं और उसके अनुसार ऑर्डर दे सकते हैं.
-स्विगी डिलीवरी एजेंट द्वारा खाना सीधे आपकी ट्रेन की सीट पर पहुंचाया जाएगा.
-स्विगी ने यह भी बताया कि यात्रियों को दिया जाने वाला खाना गर्म और ताजा रखने के लिए इंसुलेटेड बैग में पैक किया जाएगा.
-कंपनी अपने डिलीवरी पार्टनर्स को अतिरिक्त प्रशिक्षण भी देगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचें.
-स्विगी और जोमैटो दरअसल इसके लिए अलग-अलग रेस्टोरेंट्स से टाइअप करते हैं और उसके अनुसार ही रेल यात्रियों के लिए खानपान ऑप्शन दिखाते हैं.