- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- How To Edit WhatsApp...
How To Edit WhatsApp Msg: व्हाट्सऐप मैसेज को अब डिलीट नहीं करना पड़ेगा, एडिट का ऑप्शन आ गया है
How To Edit WhatsApp Msg: WhatsApp में नया फीचर जुड़ गया है जो बाड़ा काम आने वाला है. अब आपको गलती से भेजा हुआ मैसेज डिलीट नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप Sent Msg को भी Edit कर पाएंगे। लेकिन यह फीचर फ़िलहाल डेवलपिंग फेज में है, कंपनी ने भी इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की है. मगर उम्मीद है कि अप्रैल के मिड में WhatsApp Text Edit Feature को अपडेट कर दिया जाएगा
WhatsApp Beta एडिशन में सभी डेवलपर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने जारी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Text Edit Feature को फ़िलहाल iOS यानी आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पेश किया जा रहा है. जिसके बाद इसे Android यूजर्स के लिए भी अपडेट कर दिया जाएगा। मगर इसका पहला इस्तेमाल तो iOS वाले ही करेंगे
WhatsApp is working on editing text messages!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 31, 2022
WhatsApp is finally developing a feature that lets us edit text messages for a future update of the app!
More details are available in the post 🤩https://t.co/lLooTyrgWm pic.twitter.com/QLCNBBlWra
WhatsApp Text Edit Feature
अक्सर हम व्हाट्सऐप चैट में मैसेज भेजने में कोई न कोई गलती कर देते हैं. या तो हम गलत मैसेज भेज देते हैं या गलत शख्स को मैसेज भेज देते हैं. इसका सोल्यूशन तो व्हाट्सऐप ने हमे दे दिया था. डिलीट का फीचर देकर लेकिन अब सामने वाले को मैसेज डिलीट होने का बुरा न लगे इसी लिए इसका भी बंदोबस्त कर दिया गया है. WhatsApp Text Edit Feature से आप भेजे गए मैसज को एडिट कर सकेंगे
हालांकि Text को Edit करने के लिए आपके पास सिर्फ 15 मिनट का समय होगा, इसके बाद आपके पास सिर्फ मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन बचता है. जो आधे-एक घंटे बाद यूज में नहीं लिया जा सकता है.