- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- टोल टैक्स से कैसे...
टोल टैक्स से कैसे बचें: अब Google Map बचाएगा आपके टोल टैक्स के पैसे, नया टोल प्राइज़ फीचर अपडेट हुआ है
How To Avoid Toll Tax: एक अप्रेल से सरकार ने राष्ट्रीय हाइवे में टोल टैक्स का रेट बढ़ा दिया है. देश की जनता वैसे भी महंगाई से परेशान है ऊपर से बढ़ा हुआ टोल किराया देने में आत्मा तक कष्ट पहुंचता है. लेकिन अपने गूगल बाबा ने इससे बचने का एक उपाए सुझाया है. आप Google Map की मदद से ये पता लगा सकते हैं कि बिना टोल प्लाजा वाला रास्ता किधर को जाता है. ऐसे में थोड़ा ऑफरोड होकर आप भारीभरकम टोल से बच सकते हैं.
कैसे काम करेगा Google Map Toll Price
गूगलवा ने अपने Google Map में Toll Price Feature ऐड किया है. इसकी मदद से आप अपनी ट्रिप शुरू करने के बाद रुट में पड़ने वाले टोल नाकों के बारे में पता कर पाएंगे और ये भी मालूम कर लेंगे कि किस टोल प्लाजा में कितना टोल टैक्स लगेगा। और अगर आपको टोल भरने का बिलकुल मन नहीं है तो गूगल मैप आपको वो वाला रुट भी दिखाएगा जहां टोल प्लाजा होंगे ही नहीं। तो टैक्स देने से बचने के लिए आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
भारत सरकार बैन तो नहीं लगा देगी
नहीं भारत सरकार फ़िलहाल तो ऐसा करने के मूड में नहीं है. गूगल मैप का टोल प्राइस फीचर भारत, इंडोनेशिया और अमेरिका जैसे देशों के लिए बनाया है। अब इस महीने से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। बस भगवान से मनाइये की सरकार इसे अपने राजस्व के लिए खतरा मानकर बैन न कर दे.
Android और iOS दोनों के लिए है
गूगल मैप का ये वाला फीचर एंड्राइड और iOS दोनों मोबाइल यूज़र्स के लिए बनाया गया है और ये बिलकुल फ्री है। तो आज से आपके टोल टैक्स के पैसे तो हमने बचा लिए आप भी दोस्ती निभाइये और RewaRiyasat.com को फॉलो करते रहिये