- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Honor Play 30M : बहुत...
Honor Play 30M : बहुत ही कम कीमत में हॉनर कम्पनी ने लांच किया 5G स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खास फीचर्स
Honor Play 30M Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Honor ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor Play 30M लांच कर दिया है, जो की काफी कम कीमत में आने वाला है, और साथ ही बढ़िया फीचर्स से लैस भी है. इस स्मार्टफोन को Honor Play 30 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। जो की बेहतर स्टोरेज विकल्प और बैटरी के साथ आने वाला है। Honor के इस नए स्मार्टफोन में क्या-क्या फीचर्स होंगे आइये जानते हैं स्पेसिफिकेशन्स के माध्यम से (Honor Play 30M Specifications And Details).
Honor Play 30M Specifications And Features
Honor Play 30M Display : 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है।
Honor Play 30M Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480G Plus प्रोसेसर दिया गया है।
Honor Play 30M Camera : फोन के बैकपैनल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर का डुअल रीयर कैमेरा सेटअप मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमेरा दिया गया है।
Honor Play 30M Ram And Storage : 6 जीबी रैम के और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट तक आता है।
Honor Play 30M Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बिग बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 10 वाट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Honor Play 30M Price : इस स्मार्टफोन को अभी चाइना में लांच किया गया है, जहाँ इसकी कीमत 1299 चीनी युआन है, जो की भारत में लगभग 14,700 रूपए होते हैं।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher