टेक और गैजेट्स

Honor ने लांच किया एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Honor ने लांच किया एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
x
Honor X5 Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Honor ने अपना न्यू एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश कर दिया है।

Honor X5 Specifications : हैंडसेट निर्माता ब्रांड Honor ने अपने एंट्री लेवल सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जिसका नाम Honor X5 कम्पनी ने इसे ग्लोबली लांच किया है। जो की तीन कलर वेरिएंट में सनराइज औरेंज, ओशन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है। रियर टेक्सचर में लेदर के साथ साथ में आता है। खैर Honor X5 की डिटेल्स जानने के बाद ही पता चल सकेगा की यह स्मार्टफोन कैसा होने वाला है, इसके लिए हम आपको Honor X5 के Features और Specifications के बारे में बताने जा रहें हैं।

Honor X5 Specifications And Features

Honor X5 Display

6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो की वाटरड्रॉप नॉच के साथ में आता है।

Honor X5 Chipset

एंड्राइड 12 जो एडिशन पर आधारित है। परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G25 चिपसेट मिलता है।

Honor X5 Ram And Storage

मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

Honor X5 Camera

फोटोग्राफी के लिए बैकपैनल में सिंगल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट शूटर मिलता है।

Honor X5 Battery

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है.

Honor X5 Price

इसके 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99 यूरो (करीब 8,700 रुपये) रखी गई है।

Next Story