टेक और गैजेट्स

Hero XPulse 200 4V Rally Edition की शुरू हुई डिलीवरी जानें खूबियां

Hero XPulse 200 4V Rally Edition की शुरू हुई डिलीवरी जानें खूबियां
x
Hero XPulse 200 4V Rally Edition : हीरो मोटोकार्प ने अपनी ऑफरोडर बाइक XPulse 200 4V Rally Edition को लांच कर दिया है।

Hero XPulse 200 4V Rally Edition Specifications And Features : हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी ऑफरोडिंग बाइक Xpulse 400 4V को आज से लगभग एक महीने पहले ही लांच कर दिया था. जिसकी अब डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. हीरो की यह मोटरसायकल सबसे ज्यादा अफोर्डेबल 200cc ऑफरोडर बाइक है (Cheapest 200cc Off-roading Bike). जो की इस मॉडल में और भी बेहतर ऑफ रोडिंग क्षमताओं के साथ फैक्ट्री फिटेड रैली किट के साथ आती है। इसके फीचर्स और अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से जानेंगे (Hero XPulse 200 4V Rally Edition Features And Details)

Hero XPulse 200 4V Rally Edition Specifications

  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition Engine : 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन दिया गया है।
  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition Power : इसका इंजन 18.9 bhp की पावर जनरेट करता है।
  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition Torque : 17.35 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition GearBox : 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition Suspension : एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन और 220 एमएम ट्रैवल के साथ फुली-एडजस्टेबल 10-स्टेप रियर सस्पेंशन दिया गया है।
  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition Seat Hight : 885mm
  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition Spoke Wheel : 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स विथ डुअल पर्पज टायर।
  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition Price : इस ऑफरोडिंग बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपये रखी गई है।
  • Hero XPulse 200 4V Rally Edition Features : इसमें डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Next Story