- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Google ने Virus फैलाने...
Google ने Virus फैलाने वाले इन 22 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया, आप भी फौरन डिलीट कर लें...
नई दिल्ली: गूगल ने अपने प्ले स्टोर से वायरस फैलाने वाले 22 ऐप्स हटा दिए हैं. ब्रिटेन की साइबर सिक्योरिटी कंपनी सोफोस ने इस ऐप्स में वायरस होने की बात कहते हुए एक ब्लॉग पर पोस्ट लिखी थी. कंपनी ने यह भी बताया था कि इन ऐप्स की वजह से यूजर्स के डेटा की बहुत ज्यादा खपत हो रही है. 22 में से 19 ऐप्स इसी साल जून में प्ले स्टोर पर आए थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को एंड्रॉयड यूज़र्स ने 2 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया है.
सोफोस ने अपनी जांच में पाया कि ये ऐप्स Andr और Clickr ऐड नेटवर्क से जुड़ी हैं. आम भाषा में कहें तो ये ऐप्स ऐड नेटवर्क पर फेक क्लिक करके रिवेन्यू जेनरेट करते हैं और फेक रिक्वेस्ट भेजते हैं. Andr/Clickr एक संगठित मैलवेयर है जो एंड यूजर्स के साथ-साथ पूरे एंड्राइड इकोसिस्टम को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.
गूगल ने पिछले हफ्ते अपने बयान में कहा, "हम अपने प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी और दुर्भावनापूर्ण व्यवहार को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं." गूगल ने यह बयान CM File Manager और Kika Keyboard को प्ले स्टोर से हटाने के बाद दिया. अगर आपने ने भी इन ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है तो उन्हें फौरन डिलीट कर दें.