टेक और गैजेट्स

Google के इंजीनियर ने लॉन्च किया Geeta GPT, अब AI आपके सवालों के जवाब भगवत गीता के अनुसार देगा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
10 Feb 2023 6:30 PM IST
Updated: 2023-02-10 13:01:04
Google के इंजीनियर ने लॉन्च किया Geeta GPT, अब AI आपके सवालों के जवाब भगवत गीता के अनुसार देगा
x
Geeta GPT एक AI Chatbot है जो भागवत गीता से इंस्पायर्ड है. इसका इस्तेमाल आप धार्मिक ज्ञान लेने के साथ जीवन जीने के सही तरीके को पता करने के लिए कर सकते हैं

Geeta GPT: इंटरनेट का जमाना अब बदल चुका है. Google में इंटनेट सर्फिंग करने का तरीका भी जल्द बदल जाएगा। अब समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का है. जहां आपको सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं. लेकिन जिंदगी से जुड़े सवालों का क्या? वो तो कोई संत या धार्मिक गुरु ही समझा सकता है. मगर अब AI भी आपका आद्यात्मिक गुरु बन चुका है. Google के एक इंजीनियर ने Open AI Chat GPT की तरह Geeta GPT लॉन्च कर दिया है. जो आपके सवालों के जवाब श्रीमद्भगवतगीता के अनुसार देगा।

Geeta GPT यूजर्स को उनकी रोजमर्रा की समस्याओं के लिए "गीता से परामर्श" करने की अनुमति देता है। प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स को प्रश्न पूछने देता है, जिसका AI Chatbot भगवद गीता से परामर्श करके उत्तर देता है।

क्या है गीता जीपीटी और किसने बनाया

What Is Geeta GPT: OpenAI द्वारा जनता के लिए ChatGPT AI चैटबॉट पेश करने के बाद Microsoft और Google जैसी तकनीकी कंपनियों ने अपने AI Chatbot को डेवलप किया। Google ने BARD पेश किया जबकि Microsoft ने अपने बिंग सर्च इंजन में ChatGPT जैसी तकनीक बनाई। दुनिया में सिर्फ गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां नहीं हैं जो Open AI Chatbot बना रही हैं. कुछ छोटी स्टार्टअप कंपनियां भी हैं जो इंटरनेट एक्सपीरिएंस को बदलने का काम कर रही हैं. ऐसे कई चैटबॉट्स में से एक Geeta GPT है, जिसे बेंगलुरु स्थित गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा विकसित किया गया है।

Geeta GTP बनाने वाले इंजीनियर का नाम सुकुरु साई विनीत (Sukuru Sai Vineet). गीता GPT AI Chatbot GPT-3 द्वारा संचालित है, जो सीधे भगवद गीता से आपके जीवन के मुद्दों से जुड़े उत्तर देता है. यूजर्स को उनकी रोजमर्रा की समस्याओं के बारे में "गीता से परामर्श" करने की अनुमति देता है। प्लेटफ़ॉर्म उपयोगकर्ताओं को प्रश्न पूछने देता है, जिसका एआई चैटबॉट भगवद गीता से परामर्श करके उत्तर देता है।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story