टेक और गैजेट्स

कम कीमत में 4 जीबी रैम 128 स्टोरेज के साथ लांच हुआ Galaxy A04e, जानें फीचर्स

कम कीमत में 4 जीबी रैम 128 स्टोरेज के साथ लांच हुआ Galaxy A04e, जानें फीचर्स
x
Galaxy A04e Features And Specifications : सैमसंग ने एक साथ मार्केट में दो किफायती स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है।

Galaxy A04e Features And Specifications : साउथ कोरिया की दिग्गज टेक और स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने पिछले दिन अपने दो स्मार्टफोन्स को लांच किया है, जिनमें से हम आपको Samsung Galaxy A04 के बारे में पूर्व में ही बता चुकें हैं। और आज इस लेख में Galaxy A04e के बारे में डिटेल्स में बताएंगे। दोनों ही स्मार्टफोन को कम्पनी ने 19 दिसंबर के दिन आधिकारिक रूप से भारत में लांच कर दिया है। वहीं Galaxy A04e अपने अन्य स्मार्टफोन Galaxy A04 की तुलना और भी ज्यादा सस्ता है, लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता है की इसमें सीमित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। तो चलिए इसी बात का पता लगाने के लिए जानते हैं Galaxy A04e के Features और Specifications के बारे में।

Galaxy A04e Specifications

  • Galaxy A04e Display : 6.5 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सेल का है।
  • Galaxy A04e Chipset : एंड्रॉयड 12 के सपोर्ट के साथ में आता है. वहीं परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है।
  • Galaxy A04e Ram And Storage : 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में अवेलेबल है। वहीं 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।
  • Galaxy A04e Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में डुअल कैमेरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सेल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5mp का फ्रंट स्नैपर दिया गया है।
  • Galaxy A04e Battery : इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है, जो की टाइप सी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है।
  • Galaxy A04e Price : 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है।
  • Galaxy A04e Colour Variants : लाइट ब्लू और कॉपर कलर दो कलर विकल्पों में लांच किया गया है।
Next Story