टेक और गैजेट्स

Freecharge: फ्रीचार्ज की खास सर्विस, बिना पैसे लगाए जमा करें बिल, महीने के अंत में देना होगा पेमेंट

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
19 Aug 2024 10:41 PM IST
Updated: 2024-08-28 08:21:11
Freecharge: फ्रीचार्ज की खास सर्विस, बिना पैसे लगाए जमा करें बिल, महीने के अंत में देना होगा पेमेंट
x
Freecharge, Freecharge 2024, Freecharge In Hindi, Freecharge Free Recharge: : मोबाइल से पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं जिसमें कि कैश या कार्ड की कोई जरूरत नहीं होती.

Freecharge, Freecharge 2024, Freecharge In Hindi, Freecharge login, Freecharge mobile recharge, Freecharge promo code, Freecharge Pay Later, Freecharge customer care, Free recharge Jio, Freecharge Business, Free recharge Airtel, Freecharge Free Recharge: मोबाइल से पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं जिसमें कि कैश या कार्ड की कोई जरूरत नहीं होती. आप इस सर्विस का जितना उपयोग करते हैं, उस हिसाब से कुछ ब्याज लिया जाता है. इसे शुरू करने के लिए किसी प्रोसेसिंग फीस की जरूरत नहीं है.

‘पे लेटर’ सर्विस का इस्तेमाल करते हुए कस्टमर बिना किसी कार्ड के अपना बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, खाने का ऑर्डर, दवाई का खर्च, ऑनलाइन किराने का सामान मंगाने का काम कर सकते हैं. बाकी के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर देखें तो ट्रांजेक्शन के लिए कार्ड का नंबर याद रखना होता है, उसे दर्ज करना होता है, उसके बाद ही पेमेंट कर पाते हैं.

ऐसे करता है काम

-सबसे पहले कस्टमर को ‘पे लेटर’ पर जाना होता है.

-इसके साथ ही कस्टमर को एक मंथली क्रेडिट लिमिट मिलती है जो कि 5 हजार रुपये की होती है.

-यह लिमिट भविष्य में बढ़ भी सकती है जो कि आपके खर्च पर निर्भर है.

-यह लिमिट कस्टमर के प्रोफाइल के मुताबिक बढ़ती है. फ्रीचार्ज का कहना है कि ‘पे लेटर’ के जरिये कस्टमर छोटे खर्च का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं.

-मोबाइल से पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं जिसमें कि कैश या कार्ड की कोई जरूरत नहीं होती.

-आप इस सर्विस का जितना उपयोग करते हैं, उस हिसाब से कुछ ब्याज लिया जाता है. इसे शुरू करने के लिए किसी प्रोसेसिंग फीस की जरूरत नहीं है.

-हालांकि कंपनी कस्टमर से जो ब्याज लेती है, उसे बाद में फ्रीचार्ज वॉलेट में कैशबैक कर दिया जाता है. कस्टम बाद में इस पैसे को ‘पे लेटर’ में फिर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Story