टेक और गैजेट्स

Free Recharge Link: 3 महीने का रिचार्ज फ्री दे रही है टेलीकॉम कंपनी ? जारी हुई लिंक, जानिये पूरी सच्चाई। ...

Free Recharge Link: 3 महीने का रिचार्ज फ्री दे रही है टेलीकॉम कंपनी ? जारी हुई लिंक, जानिये पूरी सच्चाई। ...
x
Free Recharge Link 2024: TRAI के नाम पर एक मैसेज वायरल हो रहा है।

Free recharge Jio, Free recharge Airtel, 1000 GB free recharge, Free recharge Vi, Free recharge Jio, spin onlineFree recharge app, cash stark.com free recharge Earnstark com free recharge, Free Recharge Link Hindi: TRAI के नाम पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि ट्राई की तरफ से कहा गया है कि अब 3 महीने के लिए रिचार्ज प्लान फ्री दिया जाएगा। अब इसको लेकर PIB ने फैक्ट चेक किया है।

इसमें दावा किया जा रहा है कि मोबाइल कंपनियां इसे फ्री दे रही हैं, लेकिन अब सरकार की तरफ से भी इस पर सफाई दी गई है और यूजर्स को बताया गया है कि आखिर इस मैसेज की सच्चाई क्या है.

PIB ने अपने ट्वीट में लिखा, 'TRAI के नाम पर ये मैसेज वायरल हो रहा है। ये पूरी तरह फेक मैसेज है। इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है।' दरअसल इस मैसेज के साथ यूजर्स को एक लिंक दिया जाता है और इस पर क्लिक करते ही ये दूसरी जगह ले जाता है। यही वजह है कि ये पूरी तरह फेक मैसेज है।

ऐसे करें शिकायत ?

-अगर आप भी इसके बारे में शिकायत करना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है।

-आपको इसी में शिकायत करने की जानकारी भी मिल जाएगी। WhatsApp की मदद से आप +91879971159 पर मैसेज करके शिकायत कर सकते हैं।

-इसके अलावा [email protected] पर भी शिकायत कर सकते हैं।

-@PIBfactcheck की मदद से भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

-ये लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। ऐसे में आपको भी इसकी जानकारी रखनी चाहिए।

Next Story