टेक और गैजेट्स

Free Mobile Recharge Website: एयरटेल, जिओ और वोडाफोन-आइडिया सहित सभी कंपनी का करे फ्री में मोबाइल रिचार्ज

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
11 Aug 2024 9:11 AM GMT
Updated: 2024-08-28 09:08:56
Free Mobile Recharge Website: एयरटेल, जिओ और वोडाफोन-आइडिया सहित सभी कंपनी का करे फ्री में मोबाइल रिचार्ज
x
Free Mobile Recharge Website, Free Recharge Website: Airtel, VI, Jio , BSNL या किसी अन्य कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वालो के लिए अच्छी खबर है.

Free Mobile Recharge Website, Free Recharge Website: Airtel, VI, Jio , BSNL या किसी अन्य कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वालो के लिए अच्छी खबर है. दरअसल इन दिनों फ्री रिचार्ज की चीज़े तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. Free Mein Mobile Recharge Kaise Kare आज के लेख में हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है.

गेम खेलकर मोबाइल रिचार्ज और कुछ ऐसे App तथा वेबसाइट के बारे में हम आपको बताने जा रहे है जिसमे आप आसानी से फ्री मोबाइल रिचार्ज कर सकते है.

Free Mein Apne Mobile Recharge Kaise Kare

#1. Bing के द्वारा फ्री रिचार्ज करे

अपने मोबाइल नंबर का फ्री में रिचार्ज करने का पहला तरीका Bing हैं , अगर आप Bing का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bing गूगल के तरह ही एक सर्च इंजन हैं, जिसमे आप अपना सवाल सर्च करके उसका जबाब पा सकते हैं ,

लेकिन Bing Search Engine की खाश बात यह हैं , की आप इसमें जितना ज्यादा Search करेंगे आपको यह उतना ही अधिक Reward Coin देगा।

जिसे आप Amazon E-Voucher या Flipkart Gift Voucher में बदलकर Redeem कर सकते हैं , तथा इसके बाद आप इन्ही फ्री के मिले हुए पैसों से अपने मोबाइल नंबर का बिलकुल फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं ,

अब दोस्तों Bing Search Engine का USE करने के लिए आपको इसके एप्लीकेशन को Play Store से डाउनलोड करना होगा ।

इसके बाद आपको एक माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना होगा , क्योंकि Bing Microsoft का ही Search Engine हैं।

एक बार जब आप अकाउंट बना लेते हैं, तो इसके बाद आपको BING पर कुछ सर्च करना हैं जैसा आप गूगल पर करते हैं।

इससे Bing आपको हर एक Search पर 3 से 4 Coin देगा, और जब आपके Bing Reward Account पर 8000 Coin जमा हो जायेंगे ।

तो आप इसे Amazon Gift Voucher में Redeem होगा, अमेजन गिफ्ट वाउचर में अपना 8000 Coin रिडीम करने पर आपको ₹500 मिलेगा ।

इसके बाद आप Gift Voucher को अमेज़न में एड करके Amazon Pay के जरिए बड़ी ही आसानी से बिना पैसे खर्च किए अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं।

वैसे Search करने के आलावा Bing App में आपको ऐसे बहुत सारे Task मिल जायेंगे , जिसे पूरा करके आप डेली का 500 से 600 COIN बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

Next Story