टेक और गैजेट्स

सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा बनाई गई सर्वाइकल कैंसर से लड़ने वाली पहली स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च, देश में 1.23 लाख मामले

सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा बनाई गई सर्वाइकल कैंसर से लड़ने वाली पहली स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च, देश में 1.23 लाख मामले
x
Cervical Cancer Vaccine Serum Institute: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने देश की पहली स्वदेशी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन बनाई है

Cervical Cancer Vaccine Serum Institute: भारत में बनी पहली स्वदेशी सर्वाइकल कैंसर से लड़ने वाली वैक्सीन आज लॉन्च होने वाली है. इस वैक्सीन को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने विकसित किया है जिसे केंद्र सरकार और कंपनी मिलकर लॉन्च करने वाली है. Serum Institute द्वारा Cervical Cancer के लिए बनाई गई वैक्सीन का नाम 'क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन' (Quadrivalent Human Papilloma Virus Vaccine (qHPV) है

qHPV को केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) और सीरम इंस्टिट्यूट ने मिलकर बनाया है. जो सर्वाइकल कैंसर से प्रभावित महिलाओं को कम कीमत में कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारी से लड़ने में मदद करेगा। गुरुवार के दिन केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह इसे लॉन्च करेंगे

सर्वाइकल कैंसर क्या है

What Is Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के सर्विक्स सेल्स (cervical cells) को प्रभावित करता है. सर्विक्स यूट्रस (uterus) के निचले भाग का हिस्सा होता है. जो वजाइना का ही पार्ट होता है. कैंसर इसी हिस्से की सेल्स को प्रभावित करता है.

सर्वाइकल कैंसर के अधिकतर मामले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (human papillomavirus (HPV) के अलग-अलग तरह के स्ट्रेंस के कारण होता है. HVP एक कॉमन यौन रोग है. जो शरुआत में जननांग में किसी काले धब्बे या मस्से के रूप में उभर आता है. और धीरे-धीरे सर्वाइकल सेल्स को कैंसर में तब्दील कर देता है.

qHPV सर्वाइकल कैंसर को कैसे रोकेगा

How does qHPV prevent cervical cancer: नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि- भारत में बनी qHPV से देश की बेटियां इस वैक्सीन का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर को रोकती है. अगर इस वैक्सीन को छोटे बच्चों और बेटीयों में लगाया जाता है तो वह इस संक्रमण से सुरक्षित होंगी और ये भी हो सकता है कि आज से ३० साल बाद देश से सर्वाइकल कैंसर ही खत्म हो जाए.

भारत में सर्वाइकल कैंसर के मामले

Cervical cancer Cases In India: IARC और WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल 1.23 लाख मामले सर्वाइकल कैंसर के होते हैं. जिसमे 67 हज़ार महिलाओं की मौत हो जाती है. यह देश में दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है. पूरी दुनिया में सर्वाइकल कैंसर के मामले में भारत 5 वें स्थान पर आता है. 15 से लेकर 44 साल की महिलाओं की मौत के पीछे सबसे बड़ा कारण सर्वाइकल कैंसर है.



Next Story