- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Fastag Recharge SBI:...
Fastag Recharge SBI: बड़ा ऐलान! फास्टैग पर एसबीआई दे रहा बड़े बेनिफिट्स, जाने Update...
Fasttag Recharge, Fastag Recharge In HIndi, Fastag Recharge In English, SBI Fastag, SBI Fastag Login, SBI Fastag Recharge Online, Fastag Recharge SBI: फास्टैग टोल प्लाजा (Fastag Toll Plaza) पर कैशलेश की सुविधा देता है. यदि आप SBI के ग्राहक है तो अपने कस्टमर्स के लिए फास्टैग की सुविधा भी ऑफर करता है. चलिए जानते है इससे जुड़े फायदा.....
What Are SBI FASTag Benefits?
-एसबीआई फास्टैग के जरिये पैसे का सटीक ऑटो डेबिट टोल प्लाजा के माध्यम से होता है.
-एसबीआई फास्टैग अपने यूजर्स को नकद लेनदेन करने और सटीक टोल चार्ज देने की परेशानी से छुटकारा दिलाता है.
-इसमें यूजर्स को काफी सारे फायदे भी मिलते हैं.
SBI FASTag Documents
- एसबीआई फास्टैग के लिए बैंक को एप्लिकेशन
- वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
- वाहन मालिक की तस्वीर
- आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ
SBI FASTag Account Kaise Recharge Kare
-सबसे पहले SBI YONO ऐप में लॉगिन करना होता है. अब आपको YONO Pay पर क्लिक करना है.
- यहां आप Quick Payments में FASTag पर क्लिक कर इसे रीचार्ज कर सकते हैं.
SBI FASTag Balance Check Kaise Kare, SBI FASTag Login, SBI Fastag Recharge Online, SBI Fastag Recharge Online Kaise Kare
-सबसे पहले SMS बॉक्स में जाकर FTBAL लिखकर 7208820019 नंबर पर भेज देना है.
-अगर आपके पास एक से अधिक गाड़ियां हैं, तो आप FTBAL
- इस मैसेज को आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से भेजना है.
-इसकी थोड़ी ही देर में आपके फोन पर SBI FASTag बैलेंस का मैसेज पहुंच जाएगा.