- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Driving License New...
Driving License New Rules: सरकार ने रातो-रात बदला ड्राइविंग लाइसेंस का नियम, अब पहले से भी कठिन होगा टेस्ट, जानिए
Driving License New Rules: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत जहां से आधार कार्ड बना है उसी जिले से अब स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा। सरकार की इस नई व्यवस्था आपको घबराने की जरूरत नही है। क्योंकि लर्निग लाइसेंस बनवाने के लिए आप आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाइन माध्यम से ही टेस्ट देना हाते है। लेकिन परनानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए अपने गृह जिले में जाना होगा। दूसरे तौर पर आप इस बात को इस तरह भी समझ सकते हैं कि अपके आधार कार्ड में जिस जिले का पता दर्ज है उसी जिले के आरटीओ कार्यालय में जाकर स्थाई लाइसेंस बनवान होगा।
होता है बायोमीट्रिक टेस्ट
बताया गया है जब से आधार प्रमाणीकरण के जरिए learning driving license बन रहा है। दूसरा कोई विकल्प ही नहीं बचा। ऐसे में लाइसेंस बनवाने के लिए आधार पते वाले जिले में जाना होगा तभी लाइसेंस बन पायेगा। Permanent Driving License बनवाने के लिए अवेदक का बायोमीट्रिक टेस्ट होता है।
क्यों हुई आवश्यकता
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के लिए नियमों में परिवर्तन करना क्यों आवश्यक हो गया। इसके लिए बताया गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब फेसलेस टेस्ट होता है। इसके पूर्व मैनुअली टेस्ट में किसी भी आरटीओ कार्यालय में आवेदन कर लोग सामने में रहकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते थे। लेकिन अब ऐसा सम्भव नही होगा।
ऐसे में बताया जाता है कि आवेदक का जिस जिले से आधार कार्ड बना होगा उसे दर्ज जिले में ही जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। दूसरी जगह से उसका लाइसेंस नही बनेगा। बताया गया है कि आधार कार्ड से लिंक ड्राइविंग लाइसेंस में आनलाइन सिस्टम काम करता है। ऐसे मैनुअल प्रमाणीकरण नही होता है।
आधार कार्ड में करवाएं सुधार
अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी त्रुटि है तो उसे अवश्य सुधरवा लें। क्योंकि अब आधार कार्ड में दर्ज नाम पते पर ही सारे कार्य होगें। जब भी आनलाइन के माध्यम से कोई प्रमाण पत्र बनवान होगा उसमें दर्ज नाम, पते के आधार पर सभी रिकार्ड बनेगें। ऐसे में अगर अन्य रिकार्डों में अंतर पाया जाता है तो समस्या खड़ी हो सकती है।