- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Dream11 App: Dream 11...
Dream11 App: Dream 11 पर कैसे बनाते हैं टीम और कैसे मिलते हैं लाखों रुपये? जाने Latest Update
Dream11 App, Dream11 App In Hindi, Dream11 download, Dream11 download APK, Dream11 update, Dream11 app download old version, Dream11 app download new version APKPure, dream11.com login, My Dream11, Dream11 एपीके डाउनलोड: Dream 11 का नाम सबसे ऊपर रहता है. आपने भी इसका नाम सुना होगा और सोचा भी होगा कि आखिर इसपर पैसे कैसे जीतते हैं और क्या वाकई लाखों रुपये मिलते हैं और यह कैसे काम करता है.
Dream 11 Kya Hai
-Dream 11 एक ऐसी ऐप है, जिसपर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं यानी दोनों टीमों की खिलाड़ियों से अपने मन के हिसाब से खिलाड़ी चुनते हैं और फिर पॉइंट्स के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं.
-इस ऐप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और माना जाता है कि इस तरह के गेम के लिए यह ऐप सेफ है. साथ ही जितने भी लोग -इसमें टीम बनाते हैं, उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इसके माध्यम से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैच में भी टीम बनाते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग अलग है.
-ट्रेंडिंग टॉपिक्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक, साल 2020 में इंटरनेट यूजर्स ने गूगल पर क्या-क्या खोजा.
कैसे बनाते हैं टीम?
-कोई भी मैच शुरु होता है, उससे पहले आपको एक क्रिकेट बनानी होती है और यह टीम दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलकर बनानी होती है.
-आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना होता है, जिसमें एक टीम के 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते. आपको एक टीम के कम से कम 4 खिलाड़ी तो लेने ही होंगे.
टीम बनाने के क्या हैं नियम?
इस टीम में भले ही आप अपने हिसाब से टीम बनाते हैं, लेकिन खास बात ये है कि आपको अपनी टीम में सभी तरह के खिलाड़ी रखने आवश्यक होते हैं, जैसे विकेट कीपर, बैट्समैन, ऑलराउंडर और बॉलर रखने होते हैं. आप टीम चुनते वक्त 1 से 4 विकेटकीपर, 3 से 6 बैट्समैन, 1 से 4 ऑलराउंडर, 3 से 6 बॉलर रख सकते हैं. साथ ही जिन दो खिलाड़ियों को सबसे अहम मानते हैं यानी आपके हिसाब से वो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं, उन्हें कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाया जाता है.