- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- China Rocket Debris...
China Rocket Debris Crash On Earth: किसी भी वक़्त पृथ्वी में टकराने वाला है चाइनीज रॉकेट! भारत समेत कई देशों में गिरेगा मलबा
Long March 5B Rocket Going To Hit Earth: चाइना के रॉकेट Long March 5B का मलबा किसी भी वक़्त पृथ्वी से टकरा सकता है. दरअसल चीन ने 24 जुलाई के दिन अपने रॉकेट Long March 5B को लॉन्च किया था. लेकिन अंतरिक्ष में जाने के बाद रॉकेट में खराबी आ गई. अब इस रॉकेट का बड़ा हिस्सा 31 जुलाई के आसपास बेकाबू हो कर पृथ्वी से टकराने वाला है.
Long March 5B Rocket Debris Going To Hit Earth: चीन के रॉकेट Long March 5B Rocket का मलबा पृथ्वी में मौजूद कई देशों में गिर सकता है.केलिफोर्निया के एयरोस्पेस कॉर्प एल सेगुंडो (EL Segundo) के मुताबिक चीन ने 24 जुलाई को लॉन्ग मार्च 5बी नामक एक रॉकेट को लॉन्च किया था. जिसमे अंतरिक्ष में पहुचंते ही खराबी आ गई और अब यह वापस तेज़ी से धरती की तरफ बढ़ रहा है.
चाइनीज रॉकेट का मलबा कहां गिरेगा?
एयरोस्पेस के अनुमान लगाया है कि Long March 5B Rocket का मलबा अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, दक्षिण पूर्व एशिया और भारत में आकर गिरगा। चीन ने इस रॉकेट के मलबे को गिरने से नाकारा है और कहा है कि ये अफवाह ऐसे देश उड़ा रहे हैं जो अंतरिक्ष की शक्ति के रूप वाले देश चीन से खिसियाए हुए हैं. हमारे रॉकेट से कोई नुकसान नहीं होगा। ग्लोबल टाइम्स में लिखा है कि अमेरिका चीन की बराबरी नहीं कर पा रहा है इसी लिए अब हमारे रॉकेट Long March 5B Rocket को बदनाम कर रहा है.
बता दें कि पिछले साल और इस साल भी एक चीनी रॉकेट का मलबा भारत में गिरा था जिसका वीडियो इंटरनेट में खूब वायरल हुआ था. उस वक़्त कई लोगों के घरों में मलबा गिरा था हालांकि किसी की जान नहीं नहीं गई थी. जाहिर है अंतरिक्ष से गिरने वाला मलबा कहीं भी गिर सकता है और इससे बहुत नुकसान हो सकता है.