- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Budget 5G Smartphones...
Budget 5G Smartphones 2022: सस्ता 5G मोबाइल खोज रहे? इधर आओ Affordable 5G Mobiles के बारे में बताएं
Cheap 5G Smartphones 2022: 5G का जमाना शुरू हो गया है, देश के 13 शहरों में Jio और Airtel अपनी 5G सर्विस शुरू करने वाली हैं. लेकिन 5G लॉन्च होने का क्या फायदा जब आपके पास 5G मोबाइल ही न हो? 5G का रिचार्ज प्लान भले 4G से थोड़ा महंगा है लेकिन मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने 4G 5G में कोई भेदभाव नहीं किया है. कहने का मतलब है कि मार्केट में ऐसे मस्त टाइप के 5G Smartphones लॉन्च हुए हैं जिनके रेट 4G Smartphone जैसे ही हैं. तो बिना टाइम खोटी किए सीधा मुद्दे में आते हैं और आपको Best Budget 5G Smartphones के बारे में जल्दी से बता डालते हैं. आओदेखते हैं Best 5G Smartphone Under 12000 To 15000
Best 5G Smartphones Under 15000 To 18000POCO M4 Pro 5G
POCO M4 Pro 5G में तगड़ा बजट 5G स्मार्टफोन है जिसमे आपको 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले , 50MP+ 8MP डुअल कैमरा सेटअप ,5000mah की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंशन 810 का प्रोसेसर मिलता है. इस फोन के स्टोरेज में तीन वेरिएंट मिलते हैं. 4GB + 64GB कीमत 12,499 रुपए, 6GB + 128GB की कीमत 14,499 रुपए और 8GB + 128GB की प्राइज़ 16,499 रुपए है
Redmi Note 10T 5G
5G के मामले में आप इस फोन को Best 5G Smartphone Under 15000 कह सकते हैं. इस फोन में 48-mp ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Media Tech डायमेंनसिटी 700 SoC प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. Redmi Note 10T 5G Price सिर्फ 13,999 रुपए है
Samsung Galaxy M13 5G
Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले, MTK D 700 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, अ50MP+2MP का डुएल कैमरा सेटअप, 5MP का सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी मिलती है. जिसकी कीमत सिर्फ 13,999 रुपए है
Realme Narzo 30 5G
Realme Narzo 30 5G में आपको मिलता है 6.5 इंच की स्क्रीन के 90HZ डिस्प्ले ,5000mah की बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर और 48MP प्राइमरी कैमरा, Realme Narzo 30 5G में 2 स्टोरेज वैरिएंट हैं। इसमें 4GB+64GB की प्राइज़ 14,999 और 6GB+128GB की प्राइज़ 16,999 रुपए है।
Cheapest 5G Mobile In India Moto G51 5G
Moto G51 5G में आपको मिलता है 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, ट्रिपल रियल कैमरों का सेटअप जिसमे 50MP + 8MP + 2MP का सेंसर है और 13MP का सेल्फी कैमरा, फोन की बैटरी 5000mAh है। Moto G51 5G का प्रोसेसर 480 प्लस SoC है। Moto G51 5G की प्राइज़ सिर्फ 12,249 रुपए है