- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- BSNL New Plan: देश की...
BSNL New Plan: देश की इस सरकारी कंपनी ने तहलका मचा देने वाला प्लान किया ऑफर
BSNL New Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को आकर्षित करने एवं लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स प्लान करती रहती है। बीएसएनएल (BSNL) में कस्टमर का रिस्पांस भी अच्छा मिलता है। इसी बीच बीएसएनएल ने लोगों में तहलका मचा देने वाला एक प्लान पेश किया है। बीएसएनएल अपने PV2399 रुपए वाले प्लान के साथ 60 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। ऑफर के बाद PV2399 प्लान पर कुल 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ 29 जून, 2022 तक उठा सकते हैं।
BSNL 2399 Prepaid Plan:
BSNL ने अपने ग्राहकों को 2399 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा देता है। इसके साथ ही BSNL ने इस प्लान के सभी नेटवर्क पर बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) की सुविधा भी दी है। BSNL ने इस प्लान में हर रोज 100 sms भी दिए हैं।
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। लेकिन समर ऑफर के तहत यूजर्स को 60
दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी (Extra Validity Offer) दी जा रही है। यानी अब इस तरह बीएसएनएल यूजर्स को 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस तरह बीएसएनएल यूजर्स टोटल 850 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं और आप लंबी वैधता वाले प्लान कराने की सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए बेहतर होगा।
वहीं रिलायंस जिओ के ₹2399 वाले प्लान में 1 साल की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 sms ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ न्यूज़, जिओ सिक्योरिटी और जियोक्लाउड का मुफ्त एक्सेस मिलता है।