- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- BSNL 4G Services...
BSNL 4G Services Launch Date In India 2023: BSNL की 4G सर्विस इन शहरो में होगी लांच? फटाफट देखे पूरी डिटेल
BSNL 4G Services Launch Date In India 2023 || BSNL 4g latest news: देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने विरोधी कम्पनी जियो, एयरटेल, आइडिया को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जियो, एयरटेल, वोडाफ़ोन-आइडिया कंपनी जहां 5G सर्विस लांच कर चुकी है. वही अभी BSNL 4G सर्विस को मैदान में उतार रही है. जहां जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को 5G सर्विस पहुंचा दी है वहीं अब बीएसएनएल 4G को शुरू करने की तैयारी कर रही है. BSNL को मैदान में दोबारा वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने बहुत बड़ा आर्थिक पॅकेज का ऐलान किया है. जिसके बाद BSNL 4G सर्विस लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है.
लगेंगे 20 हजार से ज्यादा टॉवर BSNL 4G Service Kab Launch Hogi || BSNL 4G Service Kin Sahro Me Pahuchi
केंद्र सरकार के द्वारा BSNL को 89000 करोड़ की आर्थिक पैकेज दिया गया है. BSNL ने 4G के साथ-साथ 5G सर्विस पर भी काम शुरू कर दिया है. पूरे देश में BSNL 4G नेटवर्क के लिए 20,000 टॉवर लगा रही है.
यूजर्स हुए खुश BSNL 4G Network Launch In India || BSNL 4G Network Kab Launch Hoga
BSNLके 4G के साथ-साथ 5G सर्विस के बढ़ते कदम को देख बीएसनल यूजर्स काफी खुश है. BSNL की 4G सर्विस सबसे पहले 2023 के अंत यानी दिसम्बर में बिहार के पटना शहर में अपनी 4G सर्विस शुरू करेगा. बीएसएनएल 4जी नेटवर्क को तैयार करने की अंतिम चरण में है.
BSNL 4G Latest News || BSNL 4G Sim Kab Se Milegi || BSNL 4G Sim Kaha Milegi
जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है की 2023 के अंत तक BSNL की 4G सर्विस शुरू हो जाएगी। वही जल्द ही 4g sim का वितरण भी शुरू होने की जल्द उम्मीद है. BSNL 4G Plan की बात करे तो ये काफी सस्ते हो सकते है.