- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Book Uber Via...
Book Uber Via WhatsApp: व्हाट्सऐप से ऊबर कैब बुक करने का तरीका जान लो
How To Book Uber Cab Through WhatsApp: व्हाट्सऐप बड़ी कमाल की चीज़ है, है ना? चैट करने के अलावा भी यह बहुत से काम कर देता है, जैसे UPI Payment, Business Meetings, VC वगैरह-वगैरह। और अब आप व्हाट्सऐप से कैब भी बुक कर सकते हैं। अबसे आप को अपने मोबाइल में कैब बुक करने वाले ऐप्स रखने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि Uber ने WhatsApp Booking शुरू कर दी है.
🚕 beep beep 🚕
— WhatsApp (@WhatsApp) December 27, 2022
Reminder: if you're in Delhi, you can book your Uber on WhatsApp!
You can send 'Hi' on Whatsapp to +91 7292000002 or start a chat here: https://t.co/BrQE0gJuOy
ऐसा नहीं है कि Uber WhatsApp Booking सर्विस देश में नई-नई आई है. सबसे पहले कंपनी ने इसे 2021 के दिसंबर में लखनऊ में शुरू कर दिया था और अब यह सर्विस देश की राजधानी दिल्ली और Delhi NCR में शुरू हो गई है.
व्हाट्सऐप से ऊबर कैब कैसे बुक करें
How to book uber cab with whatsapp: अपने व्हाट्सऐप से ऊबर कैब बुक करने के लिए आपको सिर्फ Uber के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर '+91 7292000002' पर Hi लिखकर भेजना होगा. Hi भेजने के बाद सामने से मैसेज आएगा कि आप कौन सी भाषा में आगे की प्रोसेस जारी रखना चाहते हैं. इसके बाद आपसे पिकअप लोकेशन मांगी जाएगी, इसके लिए आपको अपने फोन में लोकेशन परमिशन को एनेबल करना होगा। जब पिकअप लोकेशन कन्फर्म हो जाएगी तो इसके बाद आपको ड्राप लोकेशन के बारे में बताना होगा। रेंट कितना लगेगा इसकी जानकारी चैट में ही मिल जाएगी।
कंपनी का कहना है कि ट्सऐप से राइड बुक करने पर भी आपको ऐप बुकिंग की तरह सेफ़्टी फीचर्स और इंश्योरेंस मिलेगा. मास्क्ड नंबर से लेकर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट वाले फीचर्स भी आपकी राइड के दौरान उपलब्ध होंगे.