टेक और गैजेट्स

Best Smartwatch Under 2K: 2000 के अंदर मिलने वालीं बेस्ट स्मार्टवॉच

Best Smartwatch Under 2K: 2000 के अंदर मिलने वालीं बेस्ट स्मार्टवॉच
x
Best Smartwatch Under 2000: 2000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहीं इन स्मार्टवॉच में से कोई भी चुन लीजिये

2023 Best Smartwatch Under 2K: मार्केट में इस समय ढेर स्मार्टवॉचेस हैं, आदमी कन्फ्यूज हो जाता है कि किसे खरीदें? महंगी Smartwatch लेने में कोई पंगा नहीं होता जो लेलो सब चंगा होता है लेकिन जब जेल ढीली हो तो थोड़ी मशक्क्त करनी पड़ती है. Best Affordeble Smartwatch की तलाश में आपका वक़्त जाया न हो इसी लिए हमनें ही तोड़ी तकलीफ उठा ली और तैयार की Best Smartwatch Under 2000 Rupee की लिस्ट।

स्मार्टवॉच सिर्फ समय देखने के काम नहीं आती ब्रो इससे चमकता है भौकाल, बोले तो होता है SWAG, लेकिन इसके अलावा ये आपकी GF की तरह मेरी बाबू ने खाना खाया? जैसी केयर भी तो करती है. कहने का मतलब है BP, ऑक्सीजन, कैलोरी, प्लस रेट ये सब चीज़ें भी तो बताती है. अम्मी कहती है कोई चीज़ लो तो अच्छे से देख-दाख के लो पैसे कोई पेड़ पर थोड़ा उगते हैं.

बेस्ट स्मार्टवॉच अंडर 2000 रुपए

Fire Bolt Phoenix Pro


1599 रुपए के हिसाब से बहुत बढ़िया घड़ी है. 1.39 इंच का डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट, 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, इन सब के अलावा हार्ट रेट मॉनिटर और ऑक्सीजन लेवल भी बता देती है. 7 दिन की बैटरी लाइफ है और तीन कलर ऑप्शन में मिल जाती है. अब इतने में क्या चाहिए?

Noise ColorFit Vivid Call


1.69 इंच का बड़ा डिस्प्ले. ब्लूटूथ कॉल सपोर्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला वॉयस असिस्टेंट, 100 से ज्यादा सपोर्ट मोड, 7+ डेज बैटरी लाइफ अब 1499 में इससे ज्यादा कोई दे तो लपक लेना

Fastrack Reflex VOX


1.69 इंच का डिस्प्ले, ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटर, महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर, 10डेज बैटरी लाइफ, और कीमत मात्र 1995 रुपये

Boat Wave Leap Call


1.83 इंच का डिस्प्ले, सारे बेसिक फीचर्स, ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, मैटल बॉडी, 10 दिन की बैटरी लाइफ और कीमत सिर्फ 1499 रुपए

beatXP Marv Neo


1.85 इंच का एचडी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग, कलरफुल वॉलपेपर और बेसिक फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर वगैरह सब मिलता है. 1399 रुपये की ये बढ़िया घड़ी है. इससे सस्ते में ब्लूटूथ कॉलिंग कोई और कंपनी नहीं देती।

Next Story