टेक और गैजेट्स

नया मोबाइल लेना है और बजट 20 हज़ार है तो ये वाला स्मार्टफोन उठाओ ना ब्रो

नया मोबाइल लेना है और बजट 20 हज़ार है तो ये वाला स्मार्टफोन उठाओ ना ब्रो
x
Best Mobile Under 20000: इस लिस्ट में ऐसे फाडू मोबाइल हैं जो 20 हज़ार की प्राइज़ में पैसा वसूल फीचर्स देते हैं

Best Mobile Under 20000: अगर आपको नया स्मार्टफोन लेना है और बजट 20 हज़ार के आसपास है तो आपके लिए हमने एक दम धाकड़ मोबाइल की लिस्ट बनाई है मतलब इन फोन में बहुत प्यारे और मस्त फीचर हैं और स्पेसिफिकेशन किसी फ्लैगशिप मोबाइल से कम नहीं है। तो बिना कोई समय बर्बाद किए अपन सीधा मोबाइल देखते हैं।

बजट Smartphone की बात करें तो Realme, Samsung, Poco, Motorola, Xiaomi, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड का नाम सबसे आगे है. इन ब्रांड के हैंडसेट का ही मार्केट में भौकाल है. आइए एक नज़र डालते हैं 20,000 रुपये बजट वाले बेस्ट हैंडसेट पर.

Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max

Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max इसी साल मार्च में लॉन्च हुआ था। मोबाइल में 6.67 इंच की सुपर अमोलेड स्क्रीन है 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप है मतलब 4 कैमरा है. 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. रैम और स्टोरेज में तीन वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज. लेकिन 8 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 20,000 रुपये से ऊपर है. बैटरी 5020 mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

POCO X3 Pro

POCO X3 Pro भी मस्त फोन है यह Android 11 का लेटेस्ट अपडेट है, वैसे तो एक गेमिंग फोन के तौर पर डिज़ाइन किया है, लेकिन एक नॉर्मल यूजर के लिए भी इस फोन में बहुत कुछ फीचर हैं . मोबाइल में 6.67 इंच की स्क्रीन जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे वाला क्वाड कैमरा सेटअप. सेल्फ़ी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है गेमिंग फोन है तो बैटरी 5160mAh क्षमता वाली है. इस फोन में यूएसबी पीडी (USB PD) भी आपको मिलेगा. मतलब आप इस फोन से दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं. स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं और लिक्विड कूल प्लस तकनीक लंबे समय तक गेमिंग करने वालों के काम आती है.

Motorola Moto G60

Motorola Moto G60 भी बढ़िया मोबाइल है Motorola के इस फोन में 6.8 इंच की स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है . 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैमतलब 3 कैमरा है . इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. बैटरी 6000mAh की है जो टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है.स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव. बजट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा. परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर को लेकर आपका दिल खुश हो जाएगा. लेकिन कैमरे से बहुत ज़्यादा उम्मीदें ना पालें और बड़ी बैटरी के चक्कर में वज़न भी काफी ज़्यादा है.

Realme 8 Pro

Realme 8 pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. Realme 8 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप है. फोन में 6.4 इंच की एमोलेड स्क्रीन है. रैम और स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज. 4500mAh की बैटरी भी है जो 50 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

iQOO Z3

iQOO Z3 बहुत फाडू मोबाइल है यह स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर के साथ भारतीय मार्केट में आने वाला पहला स्मार्ट फोन है. हैंडसेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.58 इंच की स्क्रीन, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे, 4400mAh बैटरी और 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. फोन के रैम और स्टोरेज के तीन वेरिएंट हैं. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,000 रुपये से कम में आता है. बाकी वेरिएंट इस बजट रेंज से ऊपर के दाम में उपलब्ध हैं. परफॉर्मेंस के मामले में फोन बाजी मारता है . चाहे सीपीयू परफॉर्मेंस हो या कैमरा परफॉर्मेंस. 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले फोन हैं. कम बजट में ये फोन वरदान है

रुकिए थोड़ा RewaRiyasat.com को फॉलो कर लीजिये हमको अच्छा लगेगा ओके थैक्यू


Next Story