टेक और गैजेट्स

6 लाख रूपए की कीमत में आने वाली इस SUV के दीवाने हो रहें हैं लोग, जानें फीचर्स

6 लाख रूपए की कीमत में आने वाली इस SUV के दीवाने हो रहें हैं लोग, जानें फीचर्स
x
Cheapest Suv Car In India : भारत में इन दिनों SUV कार्स का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है.

Cheapest Suv Car In India : भारत में इन दिनों SUV कार्स का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है, वहीं कम कीमत में आने वाली माइक्रो SUV की भी जमकर बिक्री हो रही है। इसी सेगमेंट में Tata Punch एक एफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में उभरकर आ रही है, जिसे लोग काफी ज्यादा खरीदना पसंद कर रहें हैं। यह एक 5 सीटर SUV है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Tata की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है।

Tata Punch Variants

टाटा पंच के करीब तीस से अधिक वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिन्हे टाटा कैमो एडवेंचर, प्योर, एकम्पलिश्ड और क्रिएटिव चार ट्रिम्स में बेचती है।

Tata Punch Price

टाटा पंच 6 लाख रूपए से 9.54 लाख रूपए एक्स शो रूम तक की कीमत तक आती है।

Tata Punch Engine Specifications

Tata Punch का पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का मिलता है। जो की मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर पंच का माइलेज 18.82 से 18.97 किमी/लीटर है।

Tata Punch Power And Torque

इस माइक्रो एसयूवी का इंजन 84.48bhp की पावर जनरेट करता है, व 113Nm का पीक टॉर्क भी प्रोड्यूस करता है।

Tata Punch Transmission

5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Tata Punch Features

5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एडजेस्टेबल स्टेयरिंग, क्रूज कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टीफंक्शन स्टेयरिंग व्हील, पावर विंडोज, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर आर्मरेस्ट, ड्राइवर सीट एडजेस्टमेंट, स्पीडोमीटर, स्टार्ट/स्टॉप बटन, जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Tata Punch Safety Features

एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), एएसआर / ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग रीयर-व्यू मिरर, स्वचालित हेडलैंप, सेंट्रल लॉकिंग, ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), ISOFIX (चाइल्ड-सीट माउंट), लेन वॉच कैमरा/साइड मिरर कैमरा, 2 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

Next Story