- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- एप्पल लांच करेगा सबसे...
टेक और गैजेट्स
एप्पल लांच करेगा सबसे सस्ता 5G iPhone, फीचर्स जानकर हो जायेंगे खुश
Ankit Pandey | रीवा रियासत
7 Dec 2022 12:20 PM IST
x
iPhone SE 4 Specifications : एप्पल अपना सबसे सस्ता 5जी iPhone लांच करेगा।
iPhone SE 4 Specifications : Apple iPhone SE 4 स्मार्टफोन ब्रैंड का नया प्रोडक्ट हो सकता है। जिसकी घोषणा कम्पनी ने अभी नहीं की है. लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर इसका विस्तृत उल्लेख मिलता है. हालांकि इसका कैमरा सेटअप व क्वालिटी अन्य आईफोन सीरीज की तुलना में थोड़ा कम देखने को मिल सकता है, लेकिन इसकी पावरफुल बैटरी और ऐप्पल ए16 बायोनिक चिपसेट निश्चित रूप से गेमर्स को लिए बेस्ट विकल्प के तौर पर ध्यान खींचेगा। इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोन को एक फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटर रेसिस्टेन्ट, IP67 की रेटिंग और डस्टप्रूफ बॉडी मिलने वाली है।
iPhone SE 4 Specifications
- iPhone SE 4 Display : 6.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसमें 287ppi की पिक्सेल डेंसिटी और 1580 x 750 पिक्सेल रेजोल्यूशन होगा।
- iPhone SE 4 Chipset : इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए Apple A16 Bionic चिपसेट मिलने वाला है।
- iPhone SE 4 Ram And Storage : नॉन एक्सपैंडेबल 64 जीबी की मेमोरी दी जाएगी। वहीं रैम के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
- iPhone SE 4 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस के रियर में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमेरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमें ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, एक्सपोजर कॉम्पेंसेशन, आईएसओ कंट्रोल के साथ-साथ डुअल-शूटिंग मोड जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। फ्रंट में 10.8 MP का सेल्फी कैमेरा होगा।
- iPhone SE 4 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए कितने mah की बैटरी का प्रयोग का किया जायेगा इस बात का खुलाशा नहीं हुआ है. लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लाइटनिंग पोर्ट भी मिलने वाला है।
- iPhone SE 4 Price : इस डिवाइस की अनुमानित लॉन्चिंग कीमत 49,990 रूपए है।
- iPhone SE 4 Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 2024 में लांच हो सकता है।
TagsiPhone SE 4 SpecificationsiPhone SE 4 DisplayiPhone SE 4 ChipsetiPhone SE 4 Ram And StorageiPhone SE 4 CameraiPhone SE 4 BatteryiPhone SE 4 PriceiPhone SE 4 Launch Date
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher
Next Story