- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- iPhone SE 2022...
iPhone SE 2022 Launched: भारत में लॉन्च हुआ एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन एसई, अमेरिका के मुकाबले 11 हजार रूपए महंगा
iPhone SE 2022 Launched
Apple iPhone SE 2022 Launched: आईफोन प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. भारत में 8 मार्च को भारतीय समयानुसार 11 बजे एप्पल के सबसे सस्ते आईफोन एसई 2022 की आधिकारिक लॉन्चिंग हो चुकी है. इसके लिए Apple Event रखा गया है, जिसमें इस प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जानकारियों को आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल सभी के सामने रखी गई. भारत में इसकी शुरूआती कीमत 43,900 रूपए तय की गई है, जो अमेरिका के मुकाबले 11 हजार रूपए महंगा है.
यह एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन है. इस वजह से इसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. हर कोई Apple iPhone SE 2022 के प्रोडक्ट की डिज़ाइन, बैटरी और अन्य स्पेसिफिकेशन के साथ इसकी प्राइस को जानने का इच्छुक है. मंगलवार रात 11 बजे Apple Virtual Event में इससे जुडी हर जानकारी से पर्दा उठा दिया गया है.
क्या है iPhone SE 2022 की कीमत
अमेरिका में iPhone SE (2022) की कीमत 429 डॉलर यानी 33,000 रुपये से शुरू है, जबकि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 43,900 रुपये है. भारत में iPhone SE (2022) के बेस 64GB मॉडल के लिए 43,900 रुपये देने होंगे. वहीं iPhone 128GB और 256GB वैरिएंट की कीमत 48,900 और 58,900 रुपये क्रमशः रखी गई है..
कब से होगी बुकिंग शुरू (iPhone SE 2022 3 Booking)
iPhone SE 3 (2022) की बुकिंग भारत सहित अन्य बाजारों में इस शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. यानी जो लोग ये फोन लोना चाहते हैं वो इस शुक्रवार से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी उपलब्धता 18 मार्च से शुरू होगी.
Apple Launch Event Live Streaming: Watch Here
iPhone SE (2022) के फीचर्स (iPhone SE 2022 Features And Specifications) -
- नए आईफोन SE (2022) में A15 बायोनिक चिप है. यही चिप आईफोन 13 सीरीज पर भी है.
- आईफोन एसई (2022) आईओएस 15 पर चलता है.
- इसमें 750x1,334 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है
- इस स्मार्टफोन में आगे और पीछे मजबूत 'ग्लास' लगाया गया है.
- ये 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा iPhone SE (2022) में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, f/2.2 लेंस के साथ फ्रंट में 7-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.