- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Airtel Owner Name:...
Airtel Owner Name: Airtel के मालिक कौन है? नेटवर्थ कितनी है...
Airtel Ka Malik Kaun Hai, Who Is The Owner Of Airtel, Airtel Ka Net Worth Kitna Hai: Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Airtel Ki Company Hai? और इसके Airtel Ka Malik Kaun Hai एयरटेल एक बहुत बड़ी मानी जाने वाली टेलीकॉम कंपनी है जो आए दिन अपने नए-नए कार्यों से अपने ग्राहकों को प्रभावित करती रहती है.
Airtel Ke Owner (Malik) सुनील मित्तल है. एयरटेल टेलीकॉम इस मुकाम पर पहुंचा है। इसका शुरुआती दौर 7 जुलाई 1995 को हुआ था।
कंपनी फिलहाल मोबाइल टेलीकॉम के अलावा फिक्सड लाइन, ब्रॉडबैंड, सैटेलाइट टीवी, डिजिटल टीवी, आईपीटीवी जैसे कारोबार कर रही है।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने लगातार खुद को कंप्टीशन में बनाए रखा है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने साल 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में धमाकेदार एंट्री की थी। इस दौरान कई कंपनियों का बोरिया बिस्तर बंद हो गया था। कई कंपनियां अब भी इस झटके से नहीं उबर पाई हैं। लेकिन एयरटेल लगातार दौड़ में बना हुआ है। आज भी यह अपने ग्राहकों के बीच मजबूती से खड़ा है।
Sunil Bharti Mittal Kaun Hai, Who Is Sunil Bharti Mittal
पंजाब के लुधियाना में 23 October 1957 को जन्मे सुनील भारती मित्तल पंजाब के प्रसिद्ध राजनेता और दो बार सांसद रहे सतपाल मित्तल के बेटे हैं। सुनील हमेशा आराम की ज़िंदगी नहीं बल्कि कामयाबी पाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। सुनील मित्तल ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मसूरी स्थित बिनबर्ग स्कूल से की। सुनील मित्तल के मुताबिक, उन्होंने बड़े स्कूल कॉलेजों में पढ़ने के बावजूद कामयाबी का असल सबक सड़कों से सीखा। यही वजह थी कि अपने पिता की तरह राजनीति का रुख करने की बजाए अपना खुद का कारोबार खोलने का फैसला किया।