- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Airtel 5G SIM Free...
Airtel 5G SIM Free 2023: Online जाकर यहां से करें फटाफट Apply! सीधे घर पहुंचेगी एयरटेल 5G सिम
How To Apply Airtel 5G SIM Online: अगर Airtel 5G SIM खरीदने का प्लान बना रहे है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करके सीधे आप अपने घर में सिम मांगा सकते है. इसके लिए आपको ऑनलाइन जाकर (Airtel 5G SIM Online Apply) एक फॉर्म भरकर अप्लाई करना होगा। आज हम आपको Airtel New SIM Order करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं. चलिए जानते है पूरा तरीका...
Airtel 5G SIM कैसे ऑर्डर करे (How To Order Airtel 5G SIM)
-आपको सिंपल Airtel Official Site पर जाना होगा और यहां आपको नए नंबर के लिए रिक्वेस्ट देनी होगी.
-जैसे ही आप इस ऑप्शन का चयन करेंगे तो आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको नया कनेक्शन, Switch To Airtel, Airtel Prepaid To Postpaid का ऑप्शन सबसे ऊपर नजर आएगा.
-अपनी सुविधा के हिसाब से आपको सबसे पहले इन ऑप्शन में से एक का चयन करना होगा। इसके बाद नीचे आपको अलग-अलग ऑप्शन दिए जाएंगे।
-यहां ऊपर आपको अपना नाम दर्ज करना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर, शहर और पता दर्ज करना होगा। आपको पहले ही बता दें कि आप जो पता यहां दर्ज करेंगे, उसी पर SIM Deliver की जाएगी। सबसे नीचे सब्मिट का बटन नजर आएगा।
-Submit पर क्लिक करने के कुछ समय बाद Airtel की तरफ से एक कॉल आपको प्राप्त होगा। इसमें आपसे कुछ साधारण चीजों के बारे में पूछा जाएगा।
-एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद सिम कार्ड सीधा आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा। यानी ये पूरा प्रोसेस काफी आसान है।
-जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि ये प्रोसेस Airtel SIM के लिए है। इसके साथ ही आप 5G सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।