टेक और गैजेट्स

Airtel 5G Recharge Plans List 2023: एयरटेल 5G के रिचार्ज प्लान की नई लिस्ट जारी, देखे लिस्ट

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
3 Sept 2023 8:18 PM IST
Updated: 2023-09-03 14:48:18
Airtel 5G Recharge Plans List 2023: एयरटेल 5G के रिचार्ज प्लान की नई लिस्ट जारी, देखे लिस्ट
x
Airtel Prepaid Recharge Plans, Airtel 5G Recharge Plans 2023, Airtel Prepaid Plans, airtel 5g recharge plans list, Airtel Unlimited 5G Data Plans 2023, Airtel New Recharge Plan

Airtel Prepaid Recharge Plans 2023: एयरटेल रिचार्ज प्लान की लिस्ट देखकर आप थोड़ा परेशान हो सकते है क्योंकि कंपनी के पास प्रीपेड प्लान की बड़ी लंबी लिस्ट मौजूद है। एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान 10 रुपये से शुरू होता है – जिसमें 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डिज्नी प्लान हॉटस्टार और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान दिया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। इसके अलावा FASTag डिलीवरी पर कैशबैक ऑफर किया जाता है.

Airtel 499 प्लान Airtel 5G Recharge Plans 2023

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें डेली 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान तीन माह के फ्री Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून और Wynk म्यूजिक सब्सक्रिप्शन प्लान दिया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए Sony LIV, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX, Chaupal, Kanccha Lannka किसी एक ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Airtel 699 प्लान airtel 5g plans rate

इस प्लान में 499 की तरह ही सुविधाएं मिलती है। बशर्ते यह प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 56 दिनों के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही इतने ही दिनों के लिए Sony LIV, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX, Chaupal, Kanccha Lannka में से किसी एक का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

Airtel 839 प्लान 5g recharge plan Airtel

यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इमसें डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 3 माह के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और फ्री हैलोट्यून और Wynk music सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें बाकी प्लान की तरह एयरटेल एक्सट्रीन के किसी एक ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Airtel 999 प्लान

इस प्लान में 839 रुपये जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें 84 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। साथ ही डेली 2.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अमेजन प्राइम और तीन माह का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। .

Airtel 3,359 प्लान

इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है। इस प्लान में Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर किया जाता है। साथ ही 3 माह के लिए Apollo 24×7 सर्किल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इस प्लान में FASTag पर 100 कैशबैक ऑफर किया जाता है।

Next Story