- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- 2016 में फ्री इंटरनेट...
2016 में फ्री इंटरनेट और कालिंग देने के बाद JIO के मालिक मुकेश अम्बानी ने किया बड़ा ऐलान, अब हर महीने ग्राहकों के बचेंगे 1000 रूपए
Jio International Roaming Plans
Reliance Jio Recharge Plans 2023: अगर आप जियो यूजर हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने कस्टमर को कई सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है. यहां हम आपको जियो के एक ऐसे ही और स्पेशल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
जियो की तरफ से खास तरह के रिचार्ज प्लान को लॉन्च किए गए हैं। इसमें एक रिचार्ज प्लान में 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। मतलब सिंगल रिचार्ज में सभी ओटीटी ऐप्स फ्री मिलेंगे। इन रिजार्ज प्लान को एंटरटेनमेंट पैक के तौर पर लॉन्च किया गया है। यही वजह है कि इसे जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स के नाम से पेश किया गया है। इसके तहत कुल 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह तीनों नए मोबाइल रिचार्ज प्लान्स हैं।
किन ओटीटी ऐप्स का मिलेगा सब्सक्रिप्शन
जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स में जियोसिनेमा प्रीमियम, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5, सोनीलिव, प्राइम वीडियो (मोबाइल), लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, सनएनएक्सटी, होइचोइ, प्लैनेट मराठी, चौपाल, एपिकऑन और कांचा लन्नका जैसे करीब 14 ओटीटी ऐप्स प्लान्स के साथ फ्री मिलेंगे।
हर माह 1000 रुपये की बचत
अगर आप अलग से 14 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं, तो आपको हर माह करीब 1000 रुपये खर्च करने होंगे, जो जियो टीवी प्रीमियम प्लान के साथ फ्री में ऑफर किए जा रहे हैं
क्या होंगे फायदे
398 रुपये वाले प्लान में 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वही 1198 रुपये और 4498 रुपये वाले प्लान्स में 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 398 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी 28 दिन होगी, जबकि 1198 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। 365 दिनों की वैलेडिटी वाले प्लान की कीमत 4498 रुपये तय की गई है। हर प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा भी मिलेगा।