2016 के बाद 2022 में फिर मुकेश अंबानी दे रहे घर बैठे पैसा कमाने का मौका, देश के करोड़ो लोगो को मिलेगा लाभ | After 2016, Mukesh Ambani is giving a chance to earn money sitting at home again in 2022, crores of people of the country will get benefit
टेक और गैजेट्स

2016 के बाद 2022 में फिर मुकेश अंबानी दे रहे घर बैठे पैसा कमाने का मौका, देश के करोड़ो लोगो को मिलेगा लाभ

Jio Partner Programme
x
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को पैसा कमाना का मौका दिया है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की दमदार और सस्ते प्लान की वजह से यह ग्राहकों के बीच काफी फेमस है। लेकिन रिलायंस जिओ की ग्राहकों के लिए एक नई खुशखबरी यह है कि अब कंपनी अपने ग्राहकों को कमाई का नया मौका देने जा रही है। शायद आपको इस बारे में ना पता हो इसलिए आज हम आपको इसकी पूरी डिटेल बताएंगे। इस सर्विस का नाम है Jio POS Lite, आइए जानते हैं क्या है कमाई का तरीका-

जानिए Jio POS Lite के बारे में

यह जिओ की एक कम्युनिटी रिचार्ज ऐप है, जिसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यह सभी तरह के एंड्रॉयड फोन पर अवेलेबल है। सकते हैं बल्कि दूसरों का भी रिचार्ज कर सकते हैं। दूसरों का रिचार्ज करने पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को कमीशन दिया जाता है, उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति का ₹100 का रिचार्ज कोई ग्राहक करता है तो उसे ₹4 का कमीशन मिलेगा।

ऐप पर रजिस्टर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

● Jio POS Lite को सबसे पहले डाउनलोड करके इसे ओपन करें और contact, location और sms के एक्सेस को allow करने के लिए " Allow all" पर क्लिक करें।

● अब ऐप पर अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी डाल कर रजिस्टर करें, ध्यान रहे फोन नंबर जिओ कंपनी का ही हो। अब जनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ओटीपी प्राप्त करें जो आपके जिओ नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आएगा।

● जब आप का ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा तो उसके बाद आप की डिटेल्स मेन स्क्रीन पर दिखेगी।

● एप पर दिए गए चूस योर वर्क लोकेशन पर क्लिक करके अपनी लोकेशन दें और फिर done पर क्लिक करें।

● नियम और शर्तों को मंजूरी देने के बाद आपको लॉगइन करना होगा जिसके बाद फिर से आपको एक ओटीपी आएगा जिसे आप को वेरीफाई कराना है।

● इसके बाद आपको अपना mPIN जनरेट कराना होगा, पिन बनने के बाद set up पर टैप करें।

रीचार्ज करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स:

● Home screen पर जाएं और रिचार्ज ऑप्शन को चुने, अब ग्राहक का मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर टैप करें।

● आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको प्लान चुनना है और buy विकल्प पर क्लिक करना है।

● अब आपको mPIN डालकर इसे वेरीफाई करना होगा।

● आपका रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ट्रांजैक्शन आईडी का मैसेज जो आपकी स्क्रीन पर आएगा उसके बाद आपको Done पर क्लिक करना है।

● ध्यान रहे किसी भी नंबर पर रिचार्ज करने के लिए आपके अकाउंट में मिनिमम ₹500 होने चाहिए।

● My earnings के सेक्शन में जाकर आप अपनी कमाई देख सकते हैं।

जितने ज्यादा लोगों का रिचार्ज करेंगे कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी. कंपनी की तरफ से आपको प्रत्येक रिचार्ज पर 4-6% का कमीशन दिया जाएगा।

Next Story