टेक और गैजेट्स

Aadhaar Card ने मचाया तहलका, बंद कर दी अचानक ये 2 सेवाएं, जान ले अन्यथा सिर्फ होगा पछतावा

UIDAI New Service 2023 News
x
Aadhaar Card ने मचाया तहलका, बंद कर दी अचानक ये 2 सेवाएं, जान ले अन्यथा सिर्फ होगा पछतावा! Aadhar Card created panic, suddenly these 2 services stopped, know otherwise only regret

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड का नाम आते ही ऐसा लगता है जैसे ही व्यक्ति की असली पहचान यही है। इसके अलावा कुछ नहीं । कुछ हद तक ऐसा भी है। बिना आधार के कोई कार्य नहीं होता। बैंक चले जाइए या कहीं भी जाइए आज आधार कार्ड की मांग हर जगह होती है। लेकिन आधार कार्ड बनाने वाली संस्था ने निर्णय लेते हुए दो सेवाओं को बंद कर दिया है। इसका असर हर आधार कार्ड धारक पर पड़ेगा।

नहीं बदला जाएगा पता

अगर आप आधार कार्ड में पता बदलवाना चाह रहे हैं तो अब इसे आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई बंद कर दिया है। इसके पूर्व लोग बड़ी आसानी से एड्रेस बदलवा पाते थे। लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी आफ इंडिया यूआइडीएआइ ने ऐड्रेस अपडेट करने का ऑप्शन ही समाप्त कर दिया है।

लोगों को होगी परेशानी

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाने की व्यवस्था अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है। इसका सीधा असर आधार कार्ड धारकों पर पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी इन लोगों को होगी जो किराए पर रहते हुए अपनी सुविधानुसार पता बदलवा दिया करते थे। लेकिन अब जिसके आधार कार्ड में जो एड्रेस लिखा हुआ है वही काम करेगा।

सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होगी जिन्होंने हाल के दिनों में एड्रेस चेंज करवाने वाले थे लेकिन वह नहीं करवा पाए। नौकरी छोड़ कर दूसरी जगह जाने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी होगी। क्योंकि वह पूर्व नौकरी वाले स्थान का पता दर्ज करवा चुके होगे।

पुराने तरह का आधार कार्ड बंद

यूआइडीएआइ ने पुराने तरीके से बनने वाला आधार कार्ड बंद कर दिया है। अब उस बड़े कार्ड की जगह पर प्लास्टिक का पीव्हीसी कार्ड जारी कर रहा है। हालांकि यूआईडीएआई द्वारा किया गया यह परिवर्तन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है।

बताया गया है कि अब जारी होने वाला पीव्हीसी आधार कार्ड स्वीट कार्ड की तरह होगा। इसे आसानी से पाकेट और वॉलेट में रखा जा सकता है।

Next Story