टेक और गैजेट्स

9 साल की इंडियन बच्ची ने ऐसा App बनाया कि Apple CEO को तारीफ करनी पड़ी

9 साल की इंडियन बच्ची ने ऐसा App बनाया कि Apple CEO को तारीफ करनी पड़ी
x
Youngest iOS App Developer India: 9 साल की हिंदुस्तानी बच्ची को एप्पल के सीईओ ने ईमेल किया और खूब तारीफ की

Youngest iOS app developer. एप्पल के सीईओ (Apple CEO) का ईमेल आना और उनसे खुद की तारीफ सुनना हर एक सॉफ्टवेयर इंजिनीयर का सपना होता है. ऐसा ही एक सपना 9 साल की इंडियन बच्ची का पूरा हुआ है जिसे खुद Apple CEO ने ईमेल कर उसे दुनिया की सबसे छोटी उम्र का iOS डेवलेपर कहा है.

हम बात कर रहे हैं 9 साल की हना मुहम्मद रफीक (Hana Muhammad Rafeeq) की. जिसे हाल ही में Tim Cook ने सराहा है. Hana Muhammad Rafeeq भारतीय मूल की हैं और दुबई में रहती हैं. हना ने एक छोटा सा iOS App Apple के मोबाइल और टैब्स के लिए डिज़ाइन किया है. हना ने बताया कि उसने एक छोटा सा स्टोरी टेलिंग ऐप 'Hanas' डिज़ाइन किया है. जिसमे पेरेंट्स अपने बच्चों को मोबाइल में रिकॉर्ड कहानियां विजुअल्स के जरिए सुना सकते हैं.

Apple CEO तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए

Hana के ऐप Hanas के बारे में जब Apple के सीईओ को मालूम हुआ तो उन्होंने तुरंत Hana Muhammad Rafeeq को Email किया। Hana ने बताया कि जब वो सिर्फ 5 साल की थी तभी से Coding करना शुरू कर चुकी थी. ऐसे में वो दुनिया की सबसे कम उम्र की Coder बन गई हैं. उन्होंने अपने प्रोग्राम में 10,000 कोड्स डाले हैं.

Tim Cook ने हना को ईमेल करते हुए लिखा कि यह बहुत कमाल का है कि इतनी कम उम्र में आप ऐसे शानदार iOS App तैयार कर रही हैं. और आप आगे भविष्य में जबरजस्त काम करेंगी

Hana Muhammad Rafeeq ने Hanas नाम का ऐप बनाया

Hana Muhammad Rafeeq नाम की 9 साल की बच्ची ने Hanas नाम का iOS App डेवलप किया है जिसमे कई सारी कहानियां विसजुअल्स में दिखाई और सुनाई देती हैं. Hana को उसकी मां ने Coding सिखाई है. और Hana की बहन Leena भी कोडिंग करती है. जो US में रहकर इसी चीज़ की पढाई करती है. Leena ने खुद की वेबसाइट Lehanas Website बनाई है. जो बच्चों को रंग, जानवर और दुनिया की खास चीज़ों के बारे में बताती है

Next Story