टेक और गैजेट्स

jio अपने कस्टमर के लिए लाया है आकर्षक ऑफर, जिसमे रोज मिलता है 3GB डेटा, देखिये यहाँ प्लान्स की पूरी लिस्ट

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST
jio अपने कस्टमर के लिए लाया है आकर्षक ऑफर, जिसमे रोज मिलता है 3GB डेटा, देखिये यहाँ प्लान्स की पूरी लिस्ट
x
jio अपने कस्टमर के लिए लाया है आकर्षक ऑफर, जिसमे रोज मिलता है 3GB डेटा, देखिये यहाँ प्लान्स की पूरी लिस्ट jio अपने यूजर्स के लिए अलग अलग

jio अपने कस्टमर के लिए लाया है आकर्षक ऑफर, जिसमे रोज मिलता है 3GB डेटा, देखिये यहाँ प्लान्स की पूरी लिस्ट

jio अपने यूजर्स के लिए अलग अलग प्लान्स लांच करता रहता है, ये प्लान्स जरूरतों को ध्यान में रखकर जिओ अपने कस्टमर के लिए ऑफर किये जाते है। आज कल डेटा की जरुरत ज़्यादा पड़ती है जिओ अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए 3GB डेली डेटा वाले प्लान्स भी ऑफर करती है. आइये jio के कुछ पॉपुलर प्लान्स के बारे में जिनमे डेली 3GB डेटा दिया जाता है.

349 रुपये वाला प्लान

jio के इस प्लान में डेली 3GB डेटा दिया जाता है, जिसमे 28 दिन वैलिडिटी रहती है. तो इसमें टोटल 84GB डेटा मिलता है कस्टमर को. साथ ही इस प्लान में ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को मिलता है.

401 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में जिओ अपने कस्टमर को डेली 3GB डेटा और 6GB डेटा एडिशनल देता है, यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ होता है. इस तरह इस प्लान में ग्राहकों को कुल 90GB डेटा मिलता है. कंपनी अपने इस प्लान में ऑन-नेट फ्री कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स देती है.

ग्राहकों को जियो के इस प्लान में रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इन सबके अलावा इस प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

999 रुपये वाला प्लान

जियो का ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोज 3GB डेटा दिया जाता है. इस तरह ग्राहकों को इस प्लान में टोटल 252GB डेटा मिलता है.ग्राहकों को इस प्लान में ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

अनुराग कश्यप को लेकर ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘अगर अनुराग ने मेरे साथ ऐसा किया होता तो मै उन्हें’….

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story