टेक और गैजेट्स

5G India: भारत में 5G लॉन्च के बाद आपकी लाइफ में क्या बदलाव आएगा? अब देश में इंटरनेट क्रांति शुरू होगी

5G India: भारत में 5G लॉन्च के बाद आपकी लाइफ में क्या बदलाव आएगा? अब देश में इंटरनेट क्रांति शुरू होगी
x
5G India: 5G लॉन्च से सिर्फ आपका इंटरनेट एक्सीपिरियंस बस नहीं बहुत कुछ बदल जाएगा

5G India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सेवा शुरू कर दी, जनता बहुत खुश है क्योंकी उन्हें अब High Speed Internet का इस्तेमाल करने को मिलेगा। बहुतों को लगता है कि 5G का मजा सिर्फ इंटरनेट चलाने में आएगा, लेकिन 5G आपके मोबाइल, लैपटॉप या सिर्फ इंटरनेट यूज तक सिमित नहीं है. भारत में 5G से वो सब संभव होगा जिसकी हम अबतक सिर्फ कल्पना करते आए हैं. देश में 5 जी सर्विस शुरू होने के बाद इंटरनेट क्रांति होने वाली है.

सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि आप 5G का इस्तेमाल किस लिए करेंगे? मूवीस जल्दी डाउनलोड करने के लिए? या बिना बफरिंग के यूट्यूब में वीडियो देखने के लिए? हां ये सब काम भी 5G से चुटकियों में हो जाएंगे मगर 5G का इस्तेमाल इन सब से हटकर आपकी लाइफ को आसान बना देने के लिए भी होगा, वो कैसे? आइये बताते हैं.

भारत के 13 शहरों में Airtel, Jio और VI की 5G सुविधा शुरू होने जा रही है. 5G में इंटरनेट की हाई स्पीड मिलेगी, जिसकी वजह से आपको WhatsApp में किसी को रुक-रुक कर वीडियो या ऑडियो कॉल नहीं करना होगा, डाउनलोडिंग के लिए इंतजार नहीं करना होगा. अब महज 20 सेकंड में आपको HD मूवी डाउनलोड करने वाली धमाकेदार स्पीड मिलने वाली है.

4G Vs 5G Internet Speed:

5G में 4G की तुलना में 10 गुना ज्यादा डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग और सर्फिंग स्पीड मिलेगी और साथ ही इंटरनेट की दुनिया के एक नए युग की शुरुआत होगी. 5G की तीन फ्रीक्वेंसी बैंड्स हैं

  • लो फ्रीक्वेंसी बैंड- एरिया कवरेज में सबसे बेहतर, इंटरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस, इंटरनेट स्पीड कम
  • मिड फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 1.5 जीबीपीएस, एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम, सिग्नल के मामले में अच्छा
  • हाई फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा 20 जीबीपीएस, एरिया कवर सबसे कम, सिग्नल के मामले में भी अच्छा

5G Cities In India

भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आईडिया 5G पर तेजी से काम कर रही हैं. इन तीनों कंपनी ने मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनी इरिक्सन और नोकिया के साथ मिलकर काम शुरू किया है. ऐसे में सबसे पहले इन 13 शहरों में 5G इंटरनेट शुरू होगी.

  1. चंडीगढ़
  2. गुरुग्राम
  3. अहमदाबाद
  4. जामनगर
  5. गांधीनगर
  6. मुंबई
  7. पुणे
  8. बैंगलुरु
  9. चेन्नई
  10. दिल्ली
  11. लखनऊ
  12. कोलकाता
  13. हैदराबाद

इन्ही 13 शहरों में 5G क्यों शुरू हुआ

नोकिया और एरिक्सन कंपनी शुरुआती फेज में इन्हीं शहरों में ट्रायल और टेस्टिंग कर रही है. इन 13 शहरों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा हैं. यहां इंटरनेट यूज भी ज्यादा है इसलिए इन्हीं शहरों को चुना गया है. 5G इंटरनेट सेवा की कीमत 4G की तुलना में ज्यादा है. इस हिसाब से छोटे शहरों की तुलना में 5G यूज करने वाले लोग इन 13 बड़े शहरों में ज्यादा है.

5G शुरू होने से आम आदमी को क्या फायदा होगा

Advantages Of 5G: भारत में 5G इंटरनेट सेवा शुरू होने से इंटरनेट की क्रांति में काफी बदलाव आ जाएंगे. आम आदमी को बेहतर इंटरनेट स्पीड के साथ में स्मूथ कॉलिंग की सुविधा मिलने लगी. कॉल ड्राप जैसी दिक्क्तें लगभग ख़त्म हो जाएंगी. अनुमान है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से अधिक 5G इंटरनेट यूजर्स होने वाले हैं. आइये जानते हैं कि इससे आम आदमी को क्या फायदा होगा...

  • वॉट्सऐप कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी.
  • मूवी 20 से 25 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगा.
  • कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा.
  • मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा.
  • वर्चुअल रियलटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा.
  • 5G आने से इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम को कनेक्ट करना आसान होगा
  • यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा.
  • यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा.
  • डिफेंस सेक्टर में हथियारों की कंट्रोलिंग और बेहतर होगी
  • AI और अच्छी तरह से काम करेगा
  • 5G से आप META के Metaverse को शानदार तरीके से अनुभव कर सकेंगे
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तकनीक में और भी सुधार होगा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज को आप दूर बैठकर भी अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकेंगे


Next Story