- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- पूरे भारत में 5G नहीं...
पूरे भारत में 5G नहीं पहुंचा लेकिन ये देश 6G नेटवर्क लॉन्च किए दे रहा
South Korea launching 6G network: एक अक्टूबर से भारत में 5G की सेवाएं चुनिंदा शहरों से शुरू हुई. मौजूदा परिस्थिति में देश के लगभग 250 शहरों में 5G नेटवर्क शुरू हो गया है. भले ही 5G की रीच तेजी से बढ़ रही है मगर अन्य देशों की तुलना में 5G लॉन्च करने के मामले में भारत काफी पिछड़ गया है. जहां भारत में पूरी तरह से अभी 5G नहीं शुरू हो सका वहीं साऊथ कोरिया ने 6G को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है.
बता दें कि सबसे पहले अप्रैल 2019 में 5G लॉन्च करने वाला देश भी साऊथ कोरिया ही था और सबसे पहले 6G लॉन्च करने वाला देश भी साऊथ कोरिया ही होगा.
साऊथ कोरिया 6G लॉन्च कर रहा
साऊथ कोरियन विज्ञान और ICT मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की है कि वह अपनी नेटवर्क सप्लाई सीरीज को मजबूत करने के लिए वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी और एडवांस सॉफ्टवेयर पर आधारित नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क यानी 6G लॉन्च करने जा रहा है.
दक्षिण कोरिया की सरकार ने अपने 6G नेटवर्क को विकसित करने के लिए स्थानीय कंपनियों को मटेरियल, कम्पोनेटंस और इक्विपमेंट बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. साऊथ कोरिया देश 6G नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने की भी योजना बना रहा है
482 मिलियन डॉलर खर्च कर रहा
साऊथ कोरिया 6G लॉन्च करने के लिए 625.3 बिलियन वॉन यानी लगभग 482.1 मिलियन डॉलर का बजट लेकर चल रहा है. और यहां के इंजीनियर्स ने 6G तकनीक पर रिसर्च करना शुरू कर दिया है.
6G में क्या खास होगा
जैसे 5G रियलटी को वर्चुअल रिएलिटी बना देता है वैसे 6G में वर्चुअल रिअलिटी को रियल्टी बनाने की ताकत होगी। जैसे- 6G होलोग्राफिक कम्युनिकेशन को साइंस फिक्शन से बाहर रियलिटी में लाएगा. होलोग्राफिक कम्युनिकेशन का मतलब है 3D कंटेंट को रीयल-टाइम में कैप्चर कर एन्कोडिंग, ट्रांसपोर्टिंग और रेंडरिंग करना है.
एशिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी है साऊथ कोरिया
साऊथ कोरिया एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जिसका 5G पेटेंट में 25.9% हिस्सा है. साऊथ कोरिया की सरकार को ऐसी उम्मीद है कि 6G में उनकी हिस्सेदारी 30% से अधिक हो सकती है. वहीं चीन 5G पेटेंट के लिए 26.8% जिम्मेदार है.