टेक और गैजेट्स

5G Data Recharge Plan In India: भारत में 4G से सस्ता होगा 5G इंटरनेट, लेकिन पैसे ज़्यादा खर्चने पड़ेगें

5G Data Recharge Plan In India: भारत में 4G से सस्ता होगा 5G इंटरनेट, लेकिन पैसे ज़्यादा खर्चने पड़ेगें
x
5G Data Recharge Plan In India: ऐसी पूरी संभावना है कि भारत में 5G Internet सस्ता होगा लेकिन इसका मंथली पैक 4G वाले रिचार्ज प्लान से 40% महंगा होगा

5G Data Recharge Plan In India: भारत में जल्द Jio, Airtel और VI 5G Internet सर्विस शुरू करने वाली हैं. भारतीय ग्राहकों को 5G का 1GB डेटा 4G के 1GB डेटा से सस्ता पड़ेगा लेकिन इसे रिचार्ज कराने का प्लान 4G की तुलना में महंगा होगा। बात थोड़ी कन्फ्यूजिंग हैं बहुत लोगों के पल्ले नहीं पड़ेगी। आओ विस्तार से समझते हैं.

भारत में 5G कब से शुरू होगा

When will 5G start in India: पूरे देश में 5G सर्विस शुरू होने से पहले भारत के 13 महानगरों में इसकी टेस्टिंग होगी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, गांधीनगर, लखनऊ, गुरुग्राम, जामनगर, दिल्ली और चंडीगढ़ में इसका ट्रायल होगा और बाद में पूरे देश में 5G सर्विस शुरू होगी।

दुनिया के कितने देशों में 5G सर्विस चालू है

In how many countries of the world 5G service is Availble: 5G इंटरनेट सर्विस के मामले में 61 से ज़्यादा देश भारत से आगे हैं. साऊथ कोरिया, अमेरिका, स्विट्ज़रलैंड, सिंगापोर, ऑस्ट्रेलिया, UK, जापान, UAE, चाइना, रूस जैसे देशों में कई साल पहले ही 5G सर्विस शुरू हो चुकी है.

दुनिया में सबसे पहले किस देश में 5G शुरू हुआ था

विश्व में सबसे पहले 5G इंटरनेट सर्विस साऊथ कोरिया में साल 2018 में ही शुरू हो चुकी थी, 2019 में स्विट्ज़रलैंड, UK और अमेरिका में भी 5G शुरू हो चुका था, भारत इस मामले में 62 देशों से 3-4 साल पीछे है.

4G Vs 5G Internet Recharge Plan

एक ज़माने में 1GB इंटरनेट से पूरा महीना बीत जाता था, 4G आने के बाद दिन का 5GB भी कम पड़ता है। तो जाहिर है कि 5G आने के बाद इंटरनेट की खपत और भी ज़्यादा बढ़ जाएगी। ऐसे में 5G इंटरनेट 4G इंटरनेट के रेट के हिसाब से सस्ता हो सकता है. लेकिन इसका मंथली रिचार्ज प्लान 4G के मंथली प्लान से 40% महंगा हो सकता है.

दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट किस देश में मिलता है और सबसे ज़्यादा इंटरनेट कहां महंगा है जानने के लिए इधर क्लिक करें

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story