टेक और गैजेट्स

7000 MAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोस जल्द होगा भारत में लांच, जानिए फीचर्स व प्राइज

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:59 AM IST
7000 MAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोस जल्द होगा भारत में लांच, जानिए फीचर्स व प्राइज
x
Samsung स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए यह खबर सबसे खास है। क्योंकि कंपनी द्वारा एक और स्मार्टफोन की घोषणा कर दी गई है।

7000 MAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोस जल्द होगा भारत में लांच, जानिए फीचर्स व प्राइज

Samsung स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए यह खबर सबसे खास है। क्योंकि कंपनी द्वारा एक और स्मार्टफोन की घोषणा कर दी गई है। यह फोन जल्द ही इंडियन मार्केट में लांच होने जा रहा हैं। कंपनी द्वारा इस बार फोन में पावर को लेकर खासा ध्यान दिया हैं। पावर को ध्यान में देते हुए कंपनी ने 7000 एमएएच की बैटरी दी हैं। फोन में शानदार बैटरी होने से यूजर लम्बे समय तक बिना चार्ज किए अब फोन को यूज कर सकेंगे।

27 अगस्त को लांच होगा ये धांसू फ़ोन, पढ़िए नहीं तो हो जाएगी देरी..

खबरों की माने तो Samsung एम सिरीज के तहत यह दूसरा ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें दमदार बैटरी दी जा रही है। कंपनी द्वारा हाल ही एम सिरीज का गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया था। जिसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई थी। जिसमें 25वाॅट का fast चार्जिट सर्पोटेबल दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस नए स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। बाकी अन्य कैमरें कितने मेगापिक्सल के होंगे इसकी जानकारी लांचिंग के बाद ही पता चल सकेगी।

Airtel का 129 और 199 रुपये वाला प्लान इतना गजब का है जितना आप सोचे भी न होंगे..

खबरों की माने तो फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। तो वहीं प्रोसेसर की बात करें तो क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 730 दिया गया है। जबकि फोन में 8 जीबी रैम दिया गया है। फोन में एंड्राॅयड 110 मिलेगा। पहले इस फोन को जून माह में लांच किया जाना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस फोन का प्रोडक्शन नहीं हो सका। लिहाजा अब इस स्मार्टफोन को सितम्बर के महीने में लांच किया जाएगा। इस फोन की कीमत लगभग 25000 रूपए के आसपास बताई जा रही हैं।

..तो इस वजह से दीपिका ने रणवीर सिंह से की शादी, कहा – वह मेरे करियर एवं पैसो का…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter
, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story